Can’t find an answer?

Can’t find an answer?

Ask us to get the answer

  • This forum is empty.

निम्न में से किस अधिकार को डॉ. अंबेडकर ने ‘संविधान की आत्मा एवं हृदय’ कहा था ?(A) समता का अधिकार(B) शोषण के प्रतिषेध का अधिकार(C) संवैधानिक उपचारों का अधिकार(D) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

भारत का संविधान निम्न में से किसकी गारंटी नहीं प्रदान करता है ?(A) संपत्ति के क्रय, अधिग्रहित या विक्रय करने का अधिकार(B) देश में निर्बाध विचरण का अधिकार(C)शांतिपूर्वक एवं निरायुध सम्मेलन का अधिकार(D)किसी व्यवसाय या वृत्ति को अपनाने का अधिकार

निम्न में से कौन सा वक्तव्य सत्य है ?(A) स्वतंत्रता का अधिकार(B)व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार(C) समानता का अधिकार(D) शोषण के विरुद्ध अधिकार

शिक्षा का अधिकार भी एक मूल अधिकार है। वैसे यह निम्न में से किस अधिकार से संबंधित है ?(A) अनुच्छेद 19 के अंतर्गत विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता(B) अनुच्छेद 29 एवं 30 के अंतर्गत संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार(C) अनुच्छेद 21 के अंतर्गत प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार(D)अनुच्छेद 14 के अंतर्गत विधि के समक्ष समता एवं विधियों के समान संरक्षण का अधिकार

राज्य कोई भी ऐसा कानून नहीं बना सकता जो मूल अधिकारों का उल्लंघन करता हो।निम्न में से किसे इस हेतु प्रयुक्त नहीं किया जा सकता ?(A) अध्यादेश(B) उप-नियम(C) नियम(D) संवैधानिक संशोधन

राज्य की सुरक्षा के लिए निम्न में से किस स्वतंत्रता पर कुछ सीमा तक प्रतिबंध लगाया जा सकता है ?(A)विचार एवं अभिव्यक्ति(B) शांतिपूर्वक सम्मेलन(C) सम्मेलन या संघ(D)विचरण

भारतीय संविधान के मूल अधिकारों को केवल तब निलंबित किया जा सकता है, जबः ?(A) जब राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा हो गयी हो(B) जब संसद द्वारा एक अधिनियम पारित कर दिया गया हो(C)जब संविधान में संशोधन किया गया हो(D) जब सर्वोच्च न्यायालय ने कोई निर्णय सुनाया हो

संपत्ति के अधिकार को मूल अधिकार से विधिक अधिकार में परिवर्तित कर दिया गया है, क्योंकिः ?(A)सरकार भ्रष्टाचार पर रोक लगाना चाहती थी(B) इससे याचिकाओं की संख्या बढ़ गयी थी(C) इससे संसद एवं न्यायपालिका में टकराव होता था(D) इससे जनता में असंतोष बढ़ रहा था

संविधान के अनुच्छेद 22 के अंतर्गत, इसमें उल्लिखित कुछ प्रावधानों को छोड़कर निवारक निरोधके अंतर्गत किसी व्यक्ति को हिरासत में रखने की अधिकतम अवधि कितनी हो सकती है ?(A) 2 माह(B) 3 माह(C) 4 माह(D) 6 माह

निम्न में से वह कौन- -सा मूलभूत अधिकार है, जो भारत के निवासियों को तो प्राप्त है लेकिन भारत मेंरहने वाले विदेशियों को प्राप्त नहीं है ?(A) विधि के समक्ष समता एवं विधियों का समान संरक्षण(B) विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता(C)प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार(D) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

Viewing 15 topics - 181 through 195 (of 216 total)

1 2 3 12 13 14 15
  • You must be logged in to create new topics.