Can’t find an answer?

Can’t find an answer?

Ask us to get the answer

  • This forum is empty.

निम्न में से कौन भारत के राष्ट्रपति की एक संवैधानिक बाध्यता नहीं है ?(A) धन विधेयक को पुनर्विचार के लिए वापस भेजना(B) किसी विधेयक को पुनर्विचार के लिए वापस भेजना(C) राज्यसभा का सत्र आहूत करना(D)लोकसभा का विघटन करना

भारत के राष्ट्रपति को निम्न में से किसे नियुक्त करने की शक्ति प्राप्त नहीं है ?(A) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश(B) राज्यों के राज्यपाल(C) राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष(D) केंद्रीय मंत्री

निम्न में से कौन भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन में भाग नहीं लेता है ?(A)राज्यसभा के निर्वाचित प्रतिनिधि(B) विधानपरिषद के निर्वाचित प्रतिनिधि(C) लोकसभा के निर्वाचित प्रतिनिधि(D) विधानसभा के निर्वाचित प्रतिनिधि

एक बार जब आपातकाल की घोषणा हो जाती है, निम्न में से कौन मौलिक अधिकारों के लिए नागरिकों के सर्वोच्च न्यायालय मेंजाने के अधिकार पर रोक लगा सकता है ?(A) राष्ट्रपति(B) भारत का मुख्य न्यायाधीश(C) प्रधानमंत्री(D) लोकसभा अध्यक्ष

निम्न में से कौन राष्ट्रपति की कार्यपालिका शक्तियों के संबंध में सही नहीं है ?(A) वह प्रधानमंत्री को किसी मंत्री द्वारा लिए गए निर्णय को मंत्रिपरिषद के समक्ष रखने के लिए कह सकता है।(B) उसे देश के प्रशासन से संबंधित उन सभी निर्णयों से अवगत कराया जाएगा, जो इस संबंध में लिए जाते हैं।(C)वह मंत्रिपरिषद की बैठक को संबोधित करेगा।(D)प्रधानमंत्री उसे कैबिनेट के प्रत्येक निर्णय से अवगत कराएगा।

राष्ट्रपति द्वारा अध्यादेश जारी करने की शक्ति है ?(A)कार्यकारी शक्ति(B)संवैधानिक शक्ति(C) विधायी शक्ति(D) अर्द्ध-न्यायिक शक्ति

राष्ट्रपति पर महाभियोग कहां लगाया जा सकता है ?(A) केवल लोकसभा में(B) केवल राज्यसभा में(C) संसद के संयुक्त अधिवेशन में(D)संसद के किसी सदन में

निम्न में से कौन संसद के सदस्यों की अयोग्यता का निर्णय करता है ?(A) राष्ट्रपति(B) निर्वाचन आयोग(C) सर्वोच्च न्यायालय(D) लोकसभा अध्यक्ष

यदि भारत का राष्ट्रपति यह महसूस करता है कि भारत सरकार की वित्तीय स्थिति खतरे में है तो वह निम्न में से क्या कर सकता है ?(A)संसद को विशेष वित्तीय विधेयक पारित करने का आदेश दे सकता है(B) वित्त आयोग के सदस्यों की संख्या में कमी कर सकता है(C) किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन आरोपित कर सकता है(D)वित्तीय आपातकाल की घोषणा कर सकता है

भारत के राष्ट्रपति को ?(A) राज्यों में संवैधानिक तंत्र ठप पड़ जाने पर आपातस्थिति की घोषणा करने का अधिकार नहीं है।(B) जम्मू एवं कश्मीर राज्य में वित्तीय आपातस्थिति की घोषणा का अधिकार नहीं है।(C) युद्ध, बाहरी आक्रमण अथवा सशस्त्र विद्रोह की स्थिति में आपातस्थिति की घोषणा करने का अधिकार नहीं है।(D) वित्तीय स्थिरता को खतरा पहुँचने की स्थिति में आपतस्थिति की घोषणा करने का अधिकार नहीं है।

Viewing 15 topics - 196 through 210 (of 216 total)

1 2 3 13 14 15
  • You must be logged in to create new topics.