Can’t find an answer?

Can’t find an answer?

Ask us to get the answer

  • This forum is empty.

भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग के संबंध में निम्न में से कौन-सा एक सही नहीं है ?(A)संसद के किसी भी सदन में संविधान के उल्लंघन के आधार पर इसे प्रारंभ किया जा सकता है(B) इस आशय के प्रस्ताव पर सदन के कम-से-कम एक-चौथाई सदस्यों के हस्ताक्षर होने चाहिए(C) इस आशय के प्रस्ताव को सदन की कुल सदस्य संख्या के दो-तिहाई बहुमत से पारित होना चाहिए।(D) इस आशय का प्रस्ताव कम-से-कम तीन दिन की लिखित सूचना के आधार पर ही लाया जा सकता है

संसद के सदन की कुल सदस्य संख्या के दो-तिहाई बहुमत से प्रस्ताव पारित करने का नियम निम्न में से किस पर लागू होता है ?(A)संविधान में संशोधन(B) राष्ट्रपति पर महाभियोग(C) आपातकाल को अस्वीकार(D) आपातकाल की घोषणा

निम्न में से कौन-सा एक कथन सत्य है ‘संसद के दोनों सदनों से पारित एक विधेयक को प्राप्त करने के बाद राष्ट्रपति’ ?(A)सहमति दे सकता है(B) विचारार्थ रोक सकता है(C) पुनर्विचार के लिए वापस भेज सकता है(D)सहमति देने के लिए बाध्य है

भारतीय संविधान के प्रावधानों के अनुसार, निम्न में से कौन भारत सरकार केसुचारु रूप से प्रशासनिक संचालन एवं मंत्रियों को युक्तियुक्त विभागों के आवंटन के लिए नियम बनाता है ?(A) केंद्रीय विधिमंत्री(B) मंत्रिमंडलीय सचिवालय(C) राष्ट्रपति(D) महान्यायवादी

‘भारत का राष्ट्रपति, केंद्रीय मंत्रिपरिषद के परामर्श के अनुरूप कार्य करेगा’ उक्त कथन किस संविधान संशोधनअधिनियम द्वारा भारत के संविधान में शामिल किया गया ?(A) 38वां संशोधन(B) 44वां संशोधन(C) 52वां संशोधन(D) 42वां संशोधन

भारत के राष्ट्रपति को दोषी व्यक्ति के दंड को क्षमा, उसका प्रविलंबन, लघुकरण, विराम या परिहार करने की शक्ति प्राप्त है।इस संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?(A) राष्ट्रपति क्षमादान की याचिका को निरस्त कर सकते हैं लेकिन निरस्मत करने से पूर्व वे इस याचिका पर विचार अवश्य करेंगे।(B)राष्ट्रपति को ऐसे मामलों में भी दोषी व्यक्ति के दंड को क्षमा, उसका प्रविलंबन, लघुकरण, विराम या परिहारकरने की शक्ति प्राप्त है, जिसमें उसे मृत्युदंड दिया गया हो(C) कोर्ट मार्शल से सजा प्राप्त मामलों में भी राष्ट्रपति ऐसा कर सकते हैं(D)राष्ट्रपति को ऐसे मामलों में भी दोषी व्यक्ति के दंड को क्षमा, उसका प्रविलंबन, लघुकरण, विराम या परिहार करने की शक्ति प्राप्त है, जिसमें केंद्र की कार्यपालक शक्तियों का उल्लंघन हुआ हो

राष्ट्रपति की कार्यपालिका शक्तियों के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है ?(A) वे प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्रियों की नियुक्ति करते हैं(B)राष्ट्रपति को विभिनन निकायों के अध्यक्ष एवं सदस्यों को नियुक्त करने एवं हटाने का अधिकार है(C)राष्ट्रपति, देश की सभी महत्त्वपूर्ण नियुक्तियां मंत्रिपरिषद की सलाह से करते हैं(D) राष्ट्रपति, देश की तीनों सेनाओं का सर्वोच्च सेनापति होता है

राष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है, जिसमें शामिल होते हैं ?(A) संसद के सभी सदस्य(B) संसद, विधानसभाओं एवं विधानपरिषदों के सदस्य(C) संसद एवं विधानसभाओं के सभी सदस्य(D) संसद एवं विधानसभाओं

भारतीय संविधान के अंतर्गत युद्ध या शांति की घोषणा करने का अधिकार किसे है ?(A) प्रधानमंत्री(B) राष्ट्रपति(C) संसद(D) रक्षामंत्री

निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ?(A) राष्ट्रपति अपना पदभार ग्रहण करने के उपरांत भी संसद के सदस्य बने रह सकते हैं(B) राष्ट्रपति को अपना पदभार ग्रहण करने के उपरांत भी किसी पद को धारण करने की मनाही नहीं है(C) राष्ट्रपति को अपने सरकारी आवास का किराया देने पर उसका उपयोग करने की छूट है(D) राष्ट्रपति को मिलने वाली सुविधाएं एवं वेतन-भत्ते उसके कार्यकाल में कम नहीं किए जा सकते हैं

Viewing 6 topics - 211 through 216 (of 216 total)

1 2 3 13 14 15
  • You must be logged in to create new topics.