भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग के संबंध में निम्न में से कौन-सा एक सही नहीं है ?(A)संसद के किसी भी सदन में संविधान के उल्लंघन के आधार पर इसे प्रारंभ किया जा सकता है(B) इस आशय के प्रस्ताव पर सदन के कम-से-कम एक-चौथाई सदस्यों के हस्ताक्षर होने चाहिए(C) इस आशय के प्रस्ताव को सदन की कुल सदस्य संख्या के दो-तिहाई बहुमत से पारित होना चाहिए।(D) इस आशय का प्रस्ताव कम-से-कम तीन दिन की लिखित सूचना के आधार पर ही लाया जा सकता है
All Replies
Viewing 1 replies (of 1 total)
Viewing 1 replies (of 1 total)
- You must be logged in to reply to this topic.