InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
10 lines on lockdown ka anubhav in Sanskrit |
| Answer» TION:खर्च पर लगाम हैundefinedपहले आप बाहर के खाने, शॉपिंग और गैर जरूरी चीजों पर यूं ही बिना अधिक सोचे खर्च कर देते थे। लेकिन इन दिनों आप इस बात को आसानी से अनुभव कर सकते हैं कि इस तरह की फिजूल खर्ची के बिना भी आप आराम से रह सकते हैं।आपका नया नजरियाundefinedघर में बंद रहने के दौरान आप अपनी जिंदगी के अब तक के सफर पर नजर डालें। गौर करें कि क्या वाकई आपने अब तक वैसी लाइफ जी है, जैसे जीवन की कल्पना आप अपने लिए करते हैं। अगर हां तो प्लान करें कि इसे और अधिक इंट्रस्टिंग कैसे बना सकते हैं। ...और अगर आपका जबाव ना में है तो सोचें कि आपको कहां बदलाव की जरूरत है और इसे कैसे पूरा करना है।करियर के बदलावundefinedअगर आप हमेशा से वर्क फ्रॉम होम करना चाहते थे तो इस दौरान आप यह बात अपने टीम लीडर और कंपनी के सामने पेश कर सकते हैं। इस दौरान अगर आपके पास वर्क फ्रॉम होम का विकल्प है तो जमकर मेहनत करें और पूरे फोकस से अधिक प्रॉडक्टिविटी दें। इससे आपको भविष्य में अपनी जरूरत के हिसाब से इस तरह काम करने का चांस मिल सकता है।चलो कुछ नया सीखेंundefinedकोई ऐसा ऑनलाइन कोर्स जिसे आप लंबे समय से करना चाहते थे लेकिन वक्त नहीं मिल पा रहा था तो आप इस समय में अपनी इच्छा पूरी कर सकते हैं। साथ ही बिना किसी दूसरी उलझन के इस काम को पूरी तरह इंजॉय भी कर सकते हैं। आप राइटिंग, अपनी फिटनेस या डांस पर फोकस कर सकते हैं।गैर जरूरी चीजों से मुक्तिundefinedघर में रहने के दौरान आप पुराने कपड़े, किताबें, बर्तन या कुछ दूसरी चीजें जिन्हें हमेशा ही छांटकर आप किसी को देना चाहते थे लेकिन इसके लिए आपको कभी वक्त नहीं मिल पा रहा था। लॉक-डाउन के दौरान घर में रहने के दौरान आप ये सब काम कर सकते हैं। इससे घर की सफाई भी होगी और दिमाग का बोझ भी हल्का होगा।क्रिएटिव कुकिंगundefinedघर के अंदर रहने के दौरान आप रसोई में रखे उन सीमित फूड्स से कुछ क्रिएटिव और टेस्टी बनाने की कोशिश करेंगे, जिनका आपने लंबे समय से उपयोग नहीं किया है। इससे आपको घर में ही टेस्टी और क्रिएटिव कुकिंग का अनुभव मिलेगा। जो लॉक-डाउन हटने के बाद भी आपके काम आएगा और तब आप हेल्दी खाने की कोशिश करेंगे और बाहर के खाने से बचेंगे।पर्यावरण साफ हो रहा हैundefinedदुनियाभर में कई देशों में लॉक-डाउन के चलते और दूसरे देशों से आवाजाही पर रोक के कारण पर्यावरण की चोटें ठीक होने लगी हैं। जैसे, एयर पलूशन कम हो रहा है, समुद्री किनारों पर हलचल कम होने के कारण जलीय जीवों अपनी लाइफ इंजॉय कर पा रहे हैं। डॉल्फिन्स इसका उदाहरण हैं।Adअकेले चाइना का हाल जानेंundefinedफॉर्ब्स मैग्जीन के अनुसार, केवल चीन में ही 77 हजार जानें इस लॉक-डाउन की वजह से बच पाई हैं। क्योंकि वहां एयर पलूशन का स्तर काफी कम हो गया है और लोगों की सांस संबंधी बीमारियों से मौत का सिलसिल थमा है। लॉक-डाउन लोगों को इस बात का अहसास करा रहा है कि यदि पूरी दुनिया ठान ले तो क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वॉर्मिंग के बढ़ते खतरे से निपटा जा सकता है।परिवार के साथ मजबूत बॉन्डिंगundefinedभागदौड़ भरी जिंदगी में आप अपने परिवार और बच्चों को वक्त नहीं दे पाते थे। लेकिन आपको शायद ही इस बात की जानकारी हो कि बच्चा 24 घंटे अपने पैरंट्स का साथ चाहता है। इसलिए इन दिनों वह अपनी इस अनजानी इच्छा को पूरा होता देख कहीं अधिक खुश होंगे। साथ ही आपको भी महसूस हो रहा होगा कि परिवार के साथ वक्त बिताना कितना जरूरी है।घर के बड़ों की इंपॉर्टेंसundefinedयही वह वक्त है जब आप अपने पैरंट्स और ग्रांड पैरंट्स को इस बात का अहसास करा सकते हैं कि वे आपके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। उनका साथ और मार्गदर्शन ही आपको जीवन की परेशानियों से निपटने में मदद करता है। साथ ही कोरोना संक्रमण का बुजुर्गों पर अधिक प्रकोप होने के कारण हम उन्हें खोने का जो डर महसूस कर रहे हैं, वो हमें उनके प्रति प्यार से भर रहा है।यह भी पढ़ें: ना पेट फूलेगा ना गैस बनेगी और जीभ को मिलेगा चटकारा, खाएं हरड़ की गोलियांयह भी पढ़ें: इन 3 तरीकों से हरा सकते हैं कोरोना को, Herd Immunity भी है इनमें शामिलयह भी पढ़ें: थोड़ी और लापरवाही हमारी दुनिया में ला सकती है जायंट वायरस का खतरायह भी पढ़ें: CORONA से मुकाबले के लिए बनाएं तन-मन को मजबूत, ऐसे करें Kapalbhatiहेल्थ : इन लोकप्रिय खबरों को भी पढ़ेंnavbharat-timesइस समय भूलकर भी न खाएं दही, हो सकते हैं ये खतरे...navbharat-timesभूलकर भी सोने से पहले न खाएं यह खाना...navbharat-timesBest Time For Milk: आयुर्वेद के अनुसार यह है दूध पीने क...navbharat-timesHealthy Eating : रात में भिगोकर कर रखें मूंगफली, सुबह ख...navbharat-timesकुत्ता काटने का प्राथमिक उपचार : ऐसे में सबसे पहलें करे...इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:लॉकडाउन के फायदेकर्फ्यू में ऐसे रहें तनाव मुक्तwhat to do in curfewstress free in lock downhow to use time in lock downhow to live stress free in curfewhappy in lock downरहें हर खबर से अपडेट नवभारत टाइम्स के साथLikeऐप डाउनलोड करेंडाउनलोडWeight loss story: कभी 82 Kg था वजन, अब अपनी उम्र से आधी दिखती है ये लड़की, जानें कैसे पाया टोन्ड फिगर अगला लेखWeb Title : tips to live stress free during lock down there are 10 benefits of curfew in hindi (Hindi NEWS from Navbharat TIMES , TIL NETWORK)Hindi NewsLifestyle Tips in HindiHealth Tips in Hindi tips to live stress free during lock down there are 10 benefits of curfew in hindiऐप पर पढ़ेंAdWeight loss story: कभी 82 Kg था वजन, अब अपनी उम्र से आधी दिखती है ये लड़की, जानें कैसे पाया टोन्ड फिगरNBT | Updated: 27 Mar 2020, 12:20:23 AMफिटनेस जर्नी सीरीज की हमारी यह कहानी मुदिता यादव की है, जिन्होंने दिलों जान से फिट होने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी। वजन कम करने लिए उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल में क्या-क्या बदलाव किए आइये जानते हैं।navbharat-times | |