1.

1833 ई० के चार्टर ऐक्ट की दो विशेषताएँ लिखिए।

Answer»

1833 ई० के चार्टर ऐक्ट की दो विशेषताएँ निम्न्वत् हैं

⦁    इस ऐक्ट द्वारा कम्पनी के भारतीय प्रशासन का केन्द्रीकरण किया गया। प्रादेशिक सरकारों की बहुत-सी शक्तियाँ छीनकर गवर्नर की कौंसिल को प्रदान की गई।

⦁    इस ऐक्ट द्वारा कम्पनी के व्यापारिक एकाधिकार को पूर्णतया समाप्त कर दिया गया और उसे सुविधापूर्वक अपना हिसाब किताब चुकाने तथा माल आदि समेटने का आदेश दिया गया।



Discussion

No Comment Found