Saved Bookmarks
| 1. |
1833 ई० के चार्टर ऐक्ट की दो विशेषताएँ लिखिए। |
|
Answer» 1833 ई० के चार्टर ऐक्ट की दो विशेषताएँ निम्न्वत् हैं ⦁ इस ऐक्ट द्वारा कम्पनी के भारतीय प्रशासन का केन्द्रीकरण किया गया। प्रादेशिक सरकारों की बहुत-सी शक्तियाँ छीनकर गवर्नर की कौंसिल को प्रदान की गई। ⦁ इस ऐक्ट द्वारा कम्पनी के व्यापारिक एकाधिकार को पूर्णतया समाप्त कर दिया गया और उसे सुविधापूर्वक अपना हिसाब किताब चुकाने तथा माल आदि समेटने का आदेश दिया गया। |
|