1.

2. निम्न विषयों पर संवाद लिखिए:--(i) आपके पड़ोस के घर में चोरी हो गई है । आप उनके यहाँ जाकर पूरी जानकारी लेते हैं । इस| संदर्भ में अपने पड़ोसी से होने वाले संवाद को लिखिए ।(ii) आपको अपने विद्यालय से कुछ दिनों का अवकाश लेना है । आपके प्रधानाध्यापक ने आपके आवेदनपत्र पर विचार करते हुए आपसे कारण जानने के लिए बुलाया है । अपने प्रधानाध्यापक से होने वालेसंवाद लिखिए ।​

Answer»

                       संवाद लेखन

विषय —

  1. पड़ोस में हुई चोरी के बारे में पड़ोसी से संवाद।
  2. प्रधानाध्यापक से अवकाश के विषय में संवाद।

पड़ोस में हुई चोरी के बारे में पड़ोसी से संवाद —

छात्र — नमस्ते अंकल।

पड़ोसी — नमस्ते बेटा।

छात्र — अंकल, अभी मम्मी आपके घर से आईं तो कह रही थी कि रात आपके यहाँ चोरी हो गई।

पड़ोसी — हाँ बेटा, रात पिछवाड़े वाले कमरे की खिड़की को तोड़कर चोर घर के अंदर घुस गये और हमारा हमारा बहुत सा कीमती सामान चुराकर ले गये।

छात्र — अंकल। आपको रात में पता नही चला कि घर में कोई घुस आया है?

पड़ोसी — बेटा। हम सब गहरी नींद में सोते रह गये, हमारी नींद तो सुबह खुली, वो भी बहुत देर से, जबकि मैं बहुत सवेरे ही उठ जाता हूँ। लगता चोर लोग सोते समय हमें कुछ बेहोशी की दवा सुंघा गये ताकि खटपट से कोई जग न जाये।

छात्र — अंकल बहुत बुरा हुआ। क्या आपने पुलिस को खबर कर दी?

पड़ोसी — हाँ, पुलिस आई थी और सारी जानकारी लेकर चली गई है। थोड़ी देर बाद मैं पुलिस स्टेशन जाऊंगा, पुलिस ने बुलाया है।

छात्र — ठीक है अंकल, मैं चलता हूँ, आप पुलिस स्टेशन होकर आइये, यदि किसी सहयोग की आवश्यकता हो तो मुझे बुला लीजियेगा।

पड़ोसी — ठीकहै, बेटा।

विद्यालय में प्रधानाध्यक से अवकाश के विषय में संवाद —

छात्र — क्या मैं अंदर आ सकता हूँ, सर।

प्रधानाध्यापक — हाँ आ जाओ।

छात्र — सर, आपने मुझे बुलाया।

प्रधानाध्यापक — हाँ, तुमने ये प्रार्थनापत्र दिया है कि तुम्हे अवकाश चाहिये, मैं जान सकता हूँ, कि तुम्हे 10 दिनों का अवकाश क्यों चाहिये?

छात्र — सर, मेरी माँ बीमार हैं, डॉक्टर ने आपरेशन करने को बोला है। इस आपरेशन की सुविधा हमारे शहर के किसी अस्पताल में नही है, इसलिये पिताजी माँ को लेकर दूसरे शहर गये हैं। अब मुझे माँ की देखभाल के लिये उनके पास रहना पड़ेगा।

प्रधानाध्यापक — क्यों, तुम्हारे पिताजी तो वहाँ है न?

छात्र — सर, पिताजी को उनके ऑफिस से ज्यादा छुट्टी नही मिली हैं। कल ही उन्हें ऑफिस वापस लौटना पड़ेगा। उसके बाद उन्हे अगले हफ्ते ही छुट्टी मिलेगी। तब तक मुझे ही माँ की देखभाल के लिये उनके पास रहना होगा।

प्रधानाध्यापक — ठीक, मैं तुम्हारी छुट्टी मंजूर कर देता हूँ, पर ध्यान रखो कि तुम्हारी परीक्षायें नजदीक आ रही हैं। तुम अपनी पाठ्य-पुस्तकें साथ में ले जाना ताकि वहाँ अपनी माँ की देखभाल करते समय खाली समय में अपनी पढ़ाई भी कर सको।

छात्र — जी, बिल्कुल सर मैं अपनी सारी पुस्तकें साथ ले जा रहा हूँ। मैं आपको अपनी पढ़ाई में कोई कमी नही आने का वचन देता हूँ।

प्रधानाध्यापक — बहुत अच्छे। इन दस दिनों में तुम्हारी पढ़ाई का जो नुकसान होगा उसकी भरपाई के लिये तुम्हें कुछ अतिरिक्त क्लास लेनी पड़ेंगी। मैं उसकी व्यवस्था बाद मेंं करवा दूंगा। अब तुम जाओ।

छात्र — आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर, नमस्ते सर।

प्रधानाध्यापक — ठीक है, नमस्ते। अब तुम जा सकते हो।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions