InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
`(25.2xx1374)/(33.3)` का मान निकालें । इस व्यंजक के सभी अंक सार्थक है। |
|
Answer» `(25.2xx1374)/(33.3)=1039.7838……..` उपर्युक्त दी हुई संख्याओं में 25.2 में तीन 1374 में चार तथा 33.3 में 3 सार्थक अंक है। अतः , उत्तर में तीन ही सार्थक अंक होने चाहिए । अतः , 1039.7838... को तीन अंकों तक पूर्णांकित करना होगा। नियमों के अनुसार तीन अंकों के बाद के अंकों को या तो शून्य से बदलना होगा या हटा देना होगा । दशमलव के पहले आने वाले 9 की जगह शून्य रखना होगा तथा दशमलव के बाद आनेवाले सभी अंकों को हटा देना होगा। अतः , `(25.2xx1374)/(33.3)` का मान 1040 लिखा जाएगा। |
|