1.

अखबार (प्रिन्ट मीडिया) में दुनिया को बदलने की शक्ति है। समझाइए।

Answer»

अखबार (प्रिन्ट मीडिया) यह लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है ( मन्नू भंडारी इससे परिचित हैं । इसलिए उन्होंने रजनी के माध्यम से अखबार संपादक को भी शामिल किया है। रजनी की सफलता का कारण अखबारी दुनिया है । नहीं तो रजनी का आंदोलन दबकर रह जाता । समाचार संपादक ने रजनी की मुहिम को सहयोग दिया तथा ट्यूशन के दूषण को दूर करने के लिए मुहिम चलाई।

रजनी के कहने से पेरेन्ट्स मीटींग की खबर अखबार में छपी जिससे अनेक लोगों तक खबर पहुँची। मीटींग को कवर किया । रजनी का फोटू सहित खबर छपी। अर्थात् सरकार ने रजनी की मुहिम को जनआंदोलन माना। तभी तो सरकार ने रजनी का प्रस्ताव….. बिलकुल जैसो का तैसा बन गया नियम। इस सफलता में अखबार का भी उतना ही योगदान है जितना रजनी का संघर्ष।

यदि रजनी का संघर्ष अकेला होता तो लोगों तक नहीं पहुँचता, तो जैसे प्रिंसीपल ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया। शिक्षा निदेशक ने नहीं सुनी । शायद अखबार नहीं होता तो, अमित जैसे होशियार विद्यार्थियों को ट्यूशन शिक्षकों से मुक्त करवाने में सफलता प्राप्त करना कठिन हो जाता है। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि दुनिया के परिवर्तन के लिए अखबारों (प्रिन्ट मीडिया) का महत्त्वपूर्ण योगदान है।



Discussion

No Comment Found