1.

' अंधे - बहरे ' का विग्रह और समास होगा ​

Answer»

अंधे बहरे का समास विग्रह इस तरह होगा।

समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद को अलग – अलग करते हैं उसे समास- विग्रह कहते हैं।

अंधा-बहरा = अंधा और बहरा

समास का नाम = द्वंद्व समास

द्वंद समास में दोनों पद प्रधान होते हैं और दोनों पदों का विग्रह करते समय बीच में ‘और’, ‘तथा’, ‘एवं’, ‘व’ आदि-विभक्ति चिन्ह का प्रयोग किया जाता है। सामासीकरण करते समय यह विभक्ति चिह्न लोप हो जाता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

brainly.in/question/11584570

नयनाभिराम में कोण सा समास है



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions