1.

अपसारी निकास एवं अभिसारी विकास की परिभाषा लिखिए।

Answer» अपसारी विकास : किस एक पूर्वज जाती से विभिन्न जातियों के विकास की विकासीय अपसरण कहते हैं, जैसे : (i) गिलहरी व प्राइमेट्स वृक्षवासी, (ii) घोडा व मृग धावी प्राणी, (iii) ह्वेल, समुद्री गाय आदि जल में तैरने वाले जलीय प्राणी।
अभिसारी विकास : एक ही वातावरण या समान वातावरण में रहने के कारण विभिन्न वर्गों के जीवों में विकसित समान लक्षणों को अभिसारी विकास कहते है, जैसे : (i) कीटों, उड़ने वाले रेपआइल्स, पक्षियों एवं उड़ने वाले स्तनधारियों में पंखों का विकास। (ii) कॉर्टिलेजी व अस्थिल मछली, डॉलफिन एवं पोर्पोइसिज आदि जल में रहते हैं, इनका शरीर धारारेखित होता है तथा इन पर माध्यिमक पृष्ठ पंख, एक पुच्छ पंख तथा युग्मित पंख होते हैं।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions