|
Answer» भारत ने बाह्य अवकाश में उपग्रह छोड़ने के लिए विशिष्ट प्रकार के GSLV अपने विकसित किये हैं । - भारत ने अपना प्रथम उपग्रह 1975 में आर्यभट्ट तथा 1979 में भास्कर तथा रोहिणी उपग्रह बाह्य अवकाश में छोड़े थे ।
- हमारा मंगल अभियान सफल रहा । PSLV का विकास मंगल ग्रह अभियान तथा उपग्रह छोड़ने में संपूर्ण स्वावलंबन एक द्वितीय उपलब्धि मानी जाएगी ।
- इन उपलब्धियों में ISRO ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।
- इतना ही नहीं वैश्विक स्तर की तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं में भारतीय वैज्ञानिकों ने उल्लेखनीय योगदान दिया ।
- संदेश व्यवहार के क्षेत्र में टेलीफोन, कम्प्यूटर, इन्टरनेट, मोबाईल फोन, स्मार्ट फोन, टेब्लेट, फैक्स, ई-मेल, ट्वीटर और कम्प्यूटर, वॉट्स एप द्वारा भारत ने विश्व के अन्य प्रगतिशील देशों में स्थान प्राप्त किया है ।
|