1.

भारत का भौगोलिक स्थान महत्त्वपूर्ण है, किसलिए ?

Answer»

भारत का स्थान: 

  • भारत एशिया महाद्वीप के दक्षिण-मध्य प्रायद्वीप के रूप में है ।
  • भारत की मुख्य भूमि से अलग दो द्वीप समूह क्रमश: अंदमान-निकोबार और लक्षद्वीप समूह है ।
  • भारत का अक्षांशीय विस्तार 8° उत्तरी अक्षांश से 37° उत्तरी अक्षांश है ।
  • भारत 68° पूर्वी देशान्तर से 97° पूर्वी देशान्तरों के मध्य स्थित है ।
  • भारत तीन ओर समुद्र अरब सागर, हिन्द महासागर और बंगाल की खाड़ी से घिरा हुआ है ।
  • भारत के पश्चिम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान, उत्तर में चीन, भूटान, नेपाल तथा पूर्व में बांग्लादेश और बर्मा पड़ोसी देश है ।
  • भारत को कर्कवृत्त लगभग दो बराबर भागों में विभाजित करती है।
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत यू.एस., चीन, रशिया, केनेडा, ब्राजील तथा ऑस्ट्रेलिया के बाद विश्व का सातवाँ बड़ा देश है ।
  • विश्व के कुल भू-भाग का केवल 2.42% भाग से ही भारत घिरा हुआ है ।
  • भूमध्य रेखा से सम्पूर्ण उत्तर में होने के कारण भारत उत्तरी गोलार्द्ध में स्थित है ।
  • भारत का विस्तार: भारत क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सातवाँ बड़ा देश है ।
  • भारत का क्षेत्रफल 32.3 लाख वर्ग कि.मी. है, जो विश्व के कुल क्षेत्रफल का मात्र 2.42% ही है ।
  • भारत का अक्षांशीय – देशान्तरी विस्तार लगभग बराबर है ।
  • भारत के उत्तर से दक्षिण की लम्बाई (जम्मूतवी से कन्याकुमारी) लगभग 3214 कि.मी. है ।
  • पूर्व से पश्चिम की चौड़ाई लगभग 2933 कि.मी. है । इतने विशाल क्षेत्र के कारण भारत के दूर स्थित स्थलों की स्थानीय समय में भी अन्तर होता है ।
  • भारत की प्रमाणिक समय रेखा 82.5° पूर्वी देशान्तर है । कर्कवृत्त लगभग भारत के मध्य से गुजरती है ।
  • भारत के उत्तरी विस्तार में हिमालय पर्वतमाला, उसके दक्षिण में मैदानी भूमि का विस्तार है तथा दक्षिण भारत की भूमि पठारी है और दोनों तटों पर तटीय मैदान का विस्तार है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions