1.

भारत के सड़क मार्गों की जानकारी संक्षेप में दीजिए ।

Answer»
  1. राष्ट्रीय राजमार्ग : राज्यों की राजधानीयों, बड़े व्यापारिक केन्द्रों, औद्योगिक नगरों और बन्दरगाहों को जोड़नेवाले मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग कहते हैं । इन मार्गों के निर्माण की जवाबदारी केन्द्र सरकार की है । राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 7 सबसे बड़ा मार्ग है ।
  2. राजकीय राजमार्ग : ये मार्ग राज्यों की राजधानीयों तथा जिला मुख्यालयों को जोड़ता है । इनकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है ।
  3. जिला सड़क : यह सड़क गाँवों तथा शहरों को जिला केन्द्रों के साथ जोड़ते है । गाँव के पास से गुजरनेवाले मार्ग कच्चे थे, अब लगभग सभी सड़के पक्की सड़कों में परिवर्तित हो गयी है, जिनकी देखभाल की जिम्मेदारी जिला पंचायत की है।
  4. ग्रामीण मार्ग : इन सड़कों के निर्माण और देखभाल की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की है । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधीन ग्रामीण परिवहन सुधारने हेतु प्रयास किये गये है । इस योजना के अनुसार सड़कों को पक्की करने के प्रयास किये गये
  5. सरहदी मार्ग : सड़क मार्ग संस्थान की स्थापना 1960 में की गयी थी । देश के संरक्षण के उद्देश्य से सरहदी क्षेत्रों में रास्तों का निर्माण यह संस्था करती है । दुर्गम क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण, उनकी देखरेख, बरफ हटाने जैसे कार्य भी करती है ।


Discussion

No Comment Found