1.

भारत में गरीबी घटाने के उपायों की चर्चा कीजिए ।

Answer»

भारत में गरीबी घटाने के उपाय निम्नानुसार है :

(1) कृषि क्षेत्र में श्रमिकों की उत्पादकता में वृद्धि : कृषि क्षेत्र में श्रमिकों की उत्पादकता बढ़ाकर गरीबी को कम कर सकते हैं ।
इसके लिए किसानों को सार्वजनिक कार्यक्रमों द्वारा सुधरी हुयी टेक्नोलोजी, पर्याप्त प्रमाण में और सस्ते दर पर कृषि निक्षेपों, सुधरी हुयी ढाँचाकीय सेवाएँ, उत्पादन के लिए पर्याप्त कीमत और बाज़ार, कृषि संशोधनों की जानकारी पहुँचाने का प्रयास करना चाहिए ।

(2) छोटे उद्योगों का विकास : भारत में कुल राष्ट्रीय उत्पादन और कुल रोजगारी में छोटे और गृह उद्योगों का योगदान अधिक होता है । इसलिए छोटे पैमाने के उद्योगों के विकास के लिए अनुकूल वातावरण, उपलब्ध करवाना, उन पर से नियंत्रण कम करना, कच्चा माल, लोन, टेक्नोलोजी उपलब्ध करवाना तथा उत्पादित वस्तु के विक्रय के लिए बाज़ार उपलब्ध करवाना चाहिए । इस प्रकार इन उद्योगों के विकास से गरीबी को दूर कर सकते हैं ।

(3) असंगठित क्षेत्र का विकास : भारत में जनसंख्या का बड़ा हिस्सा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा है । जिनमें सब्जी विक्रेता, निर्माण क्षेत्र के मजदूर, कृषि मजदूर, हाथलारी चलानेवाले आदि असंगठित क्षेत्र के लोग अधिक हैं । इसलिए ऐसे मजदूरों की स्थिति सुधारने के लिए राष्ट्रीय आयोग ने काम की परिस्थिति निश्चित करना, जीवन बीमा, स्वास्थ्य तथा वृद्धावस्था पेन्शन जैसे सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध करवाने की सिफारिश की है ।

(4) उचित कर नीति का उपयोग : भारत में आय की असमानता कम करने के लिए तथा गरीबी घटाने के लिए आय के पुनः वितरण के लिए सरकार द्वारा उचित करनीति का उपयोग किया जाता है । जिसमें धनवानों पर अधिक टेक्स, गरीबों पर कम टेक्स लगाकर कर राहत देनी चाहिए । धनवानों से प्राप्त आय को गरीबों लाभ हो ऐसे कल्याणकारी कार्यक्रम शुरू करना चाहिए । जिससे गरीबी में कमी आती है ।

(5) मानव पूंजीनिवेश में वृद्धि : गरीबी घटाने के लिए मानव पूंजीनिवेश में वृद्धि आवश्यक है । मानवपूँजी निवेश के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल्यवर्धन में निवेश बढ़ाना चाहिए । जिससे उत्पादकता में वृद्धि होती है आय बढ़ती है । जिससे गरीबी का प्रमाण कम होता है ।

(6) उचित कीमत पर वस्तुएँ और सेवाएँ : अधिक कीमत पर कम आय वाले वस्तु और सेवाएँ न खरीद सकने के कारण गरीबी में वृद्धि होती है । इसलिए गरीबी कम करने के लिए गरीबों को पर्याप्त पोषणयुक्त आहार या खाद्य सुरक्षा (Food Security) प्राप्त हो इस हेतु राहतदर खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाना चाहिए । जिससे प्रत्यक्ष रूप से गरीबी घटा सकते हैं । इस संदर्भ में सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के अन्तरगत सस्ते अनाज की दुकानों द्वारा ग्रामीण और शहरी गरीब खरीद सकें उस कीमत पर आधारभूत सुविधाएँ चीजवस्तुएँ उपलब्ध करवायी जाती हैं ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions