1.

भारत में रेलवे के विकास को संक्षिप्त में समझाइए ।

Answer»

वाहनव्यवहार क्षेत्र में विश्व में रेलवे का विकास क्रांतिकारी गिना जाता है । भारत में रेलवे का विकास अंग्रेजों ने आर्थिक हित
को ध्यान में रखकर किया था । रिलवे का विकास निम्नानुसार है :

  1. भारत में रेलवे की शुरुआत 16 अप्रैल 1853 में मुम्बई से थाना के बीच 22 मील (34 किलोमीटर) के रुप में हुयी ।
  2. स्वतंत्रता के बाद सरकार ने रेलवे का राष्ट्रीयकरण किया और स्वतंत्र विभाग द्वारा सरकार संचालन करती है ।
  3. रेलवे के क्षेत्र में एशिया खंड में भारत का प्रथम स्थान और विश्व मे चौथा स्थान है ।
  4. 2012 में 8200 मिलियन यात्री और 970 मिलियन टन माल का वहन किया था ।
  5. प्रत्येक योजना में सरकार गेज (पट्टियाँ की चौडाई) रूपांतरण का कार्य तीव्र बनाकर रेलवे का आधुनिकीकरण किया जा रहा है ।
  6. रेलवे यात्रा अधिक से अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित हो इस उद्देश्य से उसका आधुनिकीकरण किया जा रहा है ।
  7. रेलवे स्टेशन एवं प्लेटफोर्म को भी आधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है ।
  8. रेलवे डिब्बों को भी सुविधाजनक बनाया जा रहा है ।
  9. रेलवे ने ट्रेनों की गति को बढ़ाया जा रहा है । जिससे कम समय में यात्रा और मालसामान की हेराफेरी की जा सकती है ।
  10. टेल्गो और बुलेट ट्रेन आधुनिक रेलवे का उत्तम उदाहरण है ।


Discussion

No Comment Found