1.

डिबेन्चर प्रीमियम से निर्गमित करने संबंधी टिप्पणी लिखिए ।

Answer»

जिस प्रकार प्रतिष्ठित कंपनीयाँ खुद के शेयर मूलकिंमत से अधिक रकम लेकर बाहर प्रकाशित करती है, उसी प्रकार डिबेन्चर भी मूलकिंमत से अधिक किंमत लेकर बाहर प्रकाशित किया जाता है । अतिरिक्त ली गई रकम को प्रीमियम कहा जाता है । कंपनी कानून 2013, के अनुसार डिबेन्चर पर की प्रीमियम की रकम ‘प्रतिभूति प्रीमियम अनामत खाते’ ले जायी जाती है । शेयर प्रीमियम की तरह डिबेन्चर प्रीमियम भी पूँजी लाभ है । अर्थात् उसका उपयोग डिविडन्ड वितरण में नहीं किया जा सकता । परंतु डिबेन्चर बाहर प्रकाशित करते हुए हुआ खर्च, प्राथमिक खर्च, ख्याति वगैरह अपलिखित करने में इसका उपयोग किया जा सकता है ।

‘प्रतिभूति प्रीमियम अनामत खाता’ कंपनी के पक्की तलपट के इक्विटी और दायित्व पक्ष में ‘अनामत और आधिक्य’ के शीर्षक के अंतर्गत दर्शाया जाता है ।



Discussion

No Comment Found