1.

Do you agree that ‘fare forward’ is better than ‘fare well’? Give your views. क्या आप इस बात से सहमत हैं कि ‘fare well’ की अपेक्षा ‘fare forward’ अधिक अच्छा है। अपने विचार लिखिए।

Answer»

In the timeless epic, the Mahabharata, while Krishna exalts performance of one’s duties, irrespective of its consequences, Arjuna is more concerned about the consequences. To my mind ‘fare well should be of more substance than ‘fare forward’. The concept of duty for a just cause is quite ambiguous. What is just for one, could well be unjust for another! If a just cause entails terrible consequences, the very cause should be questioned. On the other hand, if an action foresees benevolent results, its cause must certainly be good and just. So farewell’ should be better than ‘fare forward’ particularly in present day context.

कालजयी महाकाव्य ‘महाभारत में, जहाँ कृष्ण परिणामों की परवाह न कर, अपना कर्तव्य पालन करने की महिमा बताते हैं, वहीं अर्जुन परिणामों के विषय में अधिक चिंतित हैं। मेरे विचार में, ‘अच्छा करने हेतु आगे बढ़ो’, ‘कर्तव्य पालन कर आगे बढ़ो’ से अधिक महत्त्वपूर्ण है। न्यायोचित कारण हेतु कर्त्तव्यपालन करने की सोच काफी अस्पष्ट है। जो एक के लिए उचित है, वह अन्य के लिए अनुचित हो सकता है। यदि किसी उचित कारण हेतु किए कार्य के भयानक परिणाम होते हैं, तो उस कारण पर प्रश्न उठने चाहिए। दूसरी ओर, यदि किसी कार्य के अच्छे व सर्व-हिताय’ परिणाम परिलक्षित हैं तो उसका कारण निश्चय ही न्यायोचित एवं अच्छा होगा। अतः ‘अच्छा करने हेतु आगे बढ़ो’, ‘कर्तव्यपालन हेतु आगे बढ़ो’ से श्रेष्ठ होना चाहिए – विशेष रूप से वर्तमान के संदर्भ में।



Discussion

No Comment Found