1.

हानिप्रद जीवाणु द्वारा उत्प्न्न करने वाले रोगों के नियंत्रण में किस प्रकार सूक्षजीव महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ?

Answer» कुछ जीवाणुओं से उत्प्न्न रासायनिक पदार्थ दूसरी प्रजाति के जीवाणुओं और सूक्ष्मजीवों को वृध्दि एवं उपापचय क्रियाओं को बाधित करते हैं। ये पदार्थ ऐंटीबायोटिक (antibiotics) कहलाते है । जीवाणुओं द्वारा उत्प्न्न रोगों जैसे निमोनिया, डिफ्थीरिया, तपेदिक, टाइफाइड आदि के बैक्टीरिया द्वारा चेचक, हैजा आदि अनेक रोगों से बचने के लिये वैक्सीन बनाये जाते हैं ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions