1.

How is the attitude of the poet towards the rabbit reflected? उस खरगोश के प्रति कवि का नजरिया (मनोदशा) कैसे प्रकट होता है?

Answer»

At the painful cries of the rabbit, the poet becomes restless. He is so sensitive towards the rabbit’s pain that he wanders from place to place to locate the rabbit and help him. But he is unable to find the place where the cries are coming from. It all reflects the poet’s attitude towards the rabbit.

खरगोश की दर्दभरी चीखें सुनकर कवि बेचैन हो उठता है। वह उस खरगोश के दर्द के प्रति इतना अधिक संवेदनशील है कि उसे ढूंढने और उसकी सहायता करने के लिए स्थान-स्थान पर भटकता है। लेकिन वह यह पता लगा पाने में असमर्थ है कि चीखें कहाँ से आ रही हैं। यह सब खरगोश के प्रति कवि के नजरिये (मनोदशा) को प्रकट करता है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions