1.

 जनधन योजना को समझाइए ।

Answer»

मुद्राकीय समावेशीकरण द्वारा गरीबी के मूल में चोट करने के लिए महत्त्वाकांक्षी योजना अर्थात् प्रधानमंत्री जनधन योजना ।

  1. जनधन योजना 28 अगस्त 2014 से आरम्भ हुयी ।।
  2. इस योजना में पहले दिन ही 1.5 करोड़ खाते खुल गये ।
  3. 8 जनवरी, 2015 तक 12.58 करोड़ खातों की संख्या जिसमें 10,590 करोड़ जमाराशि हो गयी है ।
  4. जनधन योजना का उद्देश्य प्रति जनसंख्या बैंकिंग सेवा का प्रमाण बढ़े और प्रादेशिक असमानता को कम करना है ।
  5. इस योजना का मूल उद्देश्य सरकार द्वारा गरीब परिवारों को दी जानेवाली सहायता सीधी बैंक खाते में जमा करना है ।
  6. इस योजना की मुख्य विशेषता यह है कि इसमें शून्य सिलक के साथ खाता खुलवा सकते हैं । खाता खुलवाने के 5 महीनों के बाद रु. 5,000 का ऑवरड्राफ्ट प्राप्त कर सकते हैं ।
  7. इस योजना में 26 जनवरी से पहले खाते खुलवाने वाले को जीवन बीमा का लाभ भी दिया जाता है ।
  8. प्रधानमंत्री जनधन योजना मूलभूत रूप से मुद्राकीय समावेशीकरण के लिए सर्वग्राही योजना गिनी जाती है । जो दूसरी ओर से (माइक्रो फाइनान्स) सूक्ष्म ऋण और बैंकिंग सुविधा द्वारा गरीबी को दूर करनेवाली योजना है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions