|
Answer» भारत के कुल क्षेत्रफल के 43% भाग पर काँप मिट्टी है । - पूर्व में ब्रह्मपुत्र की घाटी से लेकर पश्चिम में सतलुज नदी तक के उत्तर भारत का मेदान, दक्षिण भारत में नर्मदा, तापी, महानदी,
- गोदावरी, कृष्णा और कावेरी घाटी के प्रदेश में और इस प्रकार की जमीन पायी जाती है ।
- कांप की जमीन का निर्माण नदियों के निषेपित कांप की आभारी है ।
- इस जमीन में पोटाश, फोस्फरिक एसिड और चूने की मात्रा अधिक होती है ।
- नाइट्रोजन और ह्युमस की मात्रा कम होती है ।
- यदि इस मिट्टी में दलहनों की फसल ली जाये तो उसमें नाइट्रोजन की स्थिरता की मात्रा बढ़ाई जा सकती है ।
- इस प्रकार की मिट्टी में गेहूँ, चावल, गन्ना, शन, कपास, मकई, तिलहने आदि फसलें ली जाती है ।
|