1.

कौन सा उद्योग मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है ?

Answer» LO MATE ❗❗❗ Your ANSWER is सूती वस्त्र उद्योगयह प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है प्रदेश में सबसे पहले सूती वस्त्र कपड़ा मिल बुरहानपुर वर्ष 1906 में स्थापित की गई थी वर्तमान में बारिश सूती कपड़े की मिल और लगभग 513 कारखाने राज्य में कार्यरत है इंदौर राज्य का सबसे बड़ा उत्पादक केंद्र है इस उद्योग के लिए वर्धा एवं पूर्णा नदी घाटी उसे कपास बरोड़ा खानों से कोयला और चंबल परियोजना से सस्ती विद्युत प्राप्त होती है सूती वस्त्र उद्योग राज्य में पश्चिमी कपास उत्पादक जिलों में केंद्रित है प्रदेश के प्रमुख सूती वस्त्र केंद्र इंदौर ग्वालियर एवं उज्जैन आदि हैं वर्तमान में इस उद्योग की जगह कृतिम रेशे लेते जा रहे हैं क्योंकि इनका कच्चा माल सस्ता एवं सरवत्र से सुलाभ है.!!!! में आशा करती हूं कि यह उत्तर आपको सहयोग होगा !!!!


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions