1.

किस प्रकार की आय अन्य स्रोतों से आप शीर्षक के अंतर्गत शामिल की जाती है किन्हीं पांच आयोग के नाम बताएं जो शीर्षक में शामिल की जाती है​

Answer»

ANSWER:

EXPLANATION:

1. वेतन से आमदनी;

वेतन से आय के तहत मजदूरी, एन्युटी, पेंशन, ग्रेच्युटी, फीस, कमीशन, मुनाफा, छुट्टी की जगह नकद भुगतान (लीव एनकैशमेंट), सालाना वृद्धि, मान्यता प्राप्त प्रोविडेंट फंड में जमा रकम और इम्पलॉई के पेंशन खाते में किया गया योगदान शामिल हैं.

2.घरेलू संपत्ति से आय;

आप खुद जिस मकान में रह रहे हैं, उसे छोड़कर मालिकाना हक वाले अन्य मकान के किराए से आमदनी को घरेलू संपत्ति से आय माना जाता है. अगर मकान खाली है यानी उसमें कोई किराएदार नहीं है तो भी एक अनुमानित आय आपकी आमदनी में जोड़ दी जाती है.

3. कारोबार या पेशे से आय;

किसी कारोबार या पेशे से आमदनी में किसी तरह का ब्याज, कंपनी के पार्टनर को मिला वेतन या बोनस आदि आते हैं. इन्हें ही कारोबार या पेशे से आय कहते हैं.

4. कैपिटल गेंस (पूंजीगत लाभ) से आमदनी;

कैपिटल गेंस से हुई आमदनी मद में कोई पूंजीगत संपत्ति की बिक्री से मिली रकम आती है. इसमें शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों तरह के कैपिटल गेंस शामिल हैं.

5. अन्य स्रोत से आय;

बैंक डिपॉजिट और सिक्योरिटीज पर मिला ब्याज, शेयरों पर मिले लाभांश, रॉयल्टी इनकम, लॉटरी या रेस जीतने और उपहार के रूप में मिली रकम को अन्य स्रोत से आय माना जाता है.



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions