1.

मानव में परिवहन तंत्र के घटक कौन-से है? इन घटक के क्या कार्य है?

Answer» मानव में परिवहन तंत्र के प्रमुख दो घटक है-रुधिर और लसिका।
(a) रुधिर के कार्य-
1. फेफड़ों से ऊतकों तक ऑक्सीजन का परिवहन करना।
2. विभिन्न ऊतकों से कार्बन डाईऑक्साइ को एकत्रित करके उसका फेफड़ों तक परिवहन करना
3. उपापचय में बने विषैले एवं हानिकारक पदार्थो को एकत्रित करके उपयोगी बनाने के लिए यकृत में भेजना ।
4. विभिन्न प्रकार के उत्सर्जी पदार्थों का उत्सर्जन हेतु वृक्कों तक पहुंचना ।
5. विभिन्न प्रकार के हार्मोन्स एवं एन्जाइम का परिवहन करना ।
6 .छोटी आंत्र से पचित भोज्य पदार्थों का अवशोषण भी रक्त प्लाज्मा द्वारा होता है जिसे यकृत और वभिन्न ऊतकों में भेज दिया जाता है ।
7. शरीर के समस्त अंगो का ताप संतुलित कर लगभग समान बनाये रखने का दायित्व निभाता है । ltbrरुधिर के श्वेत रक्त, कणिकाओं , हानिकारण बैक्टीरिया, मृत कोशिकाओं तथा रोगाणुओं का भक्षण करके उन्हें नष्ट कर देता है ।
9. फाइब्रिनोजिन नाम प्रोटीन रक्त में उपस्थित होती है जो रक का थक्का जमने में सहायक होती है।


Discussion

No Comment Found