1.

नगरीय जनसंख्या की विशेषताएँ समझाइए।

Answer»

नगरीय जनसंख्या की विशेषताएँ

⦁    नगरों में रहने वाली जनसंख्या को ‘नगरीय जनसंख्या’ कहते हैं।
⦁    अपनी आजीविका के लिए नगरीय लोग द्वितीयक व तृतीयक, चतुर्थक एवं पंचम व्यवसायों जैसे विनिर्माण उद्योग, परिवहन, व्यापार, सेवाओं तथा उच्चतर बौद्धिक, परामर्श, प्रबन्धन व सुपर स्पेशलिस्ट कार्यों इत्यादि पर निर्भर करते हैं।
⦁    नगर के लोग एक विशिष्ट-जीवन पद्धति द्वारा अनुकूलित होते हैं तथा यहाँ जीवन की तीव्र गति और सम्बन्ध औपचारिक होते हैं।
⦁    सामाजिक दूरी, सामाजिक विषमता, आर्थिक दृष्टि से वर्गीकृत समाज, सामुदायिक भावना की कमी नगरीय संस्कृति के लक्षण हैं।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions