| 1. |
निम्नलिखित परिच्छेद पढ़कर सूचना के अनुसार कृतियाँ कीजिएहर किसी को आत्मरक्षा करनी होगी, हर किसी को अपना कर्तव्य करना होगा । मैं किसी की सहायता की प्रत्याशा नहीं करता। मैं किसी का भी प्रत्याह नहीं करता । इस दुनयिा से मदद की प्रार्थना करने का मुझे कोई अधकिार नहीं है । अतीत में जनि लोगों ने मेरी मदद की है या भविष्य में भी जो लोग मेरी मदद करेंगे, मेरे प्रति उन सबकी करुणा मौजूद है, इसका दावा कभी नहीं किया जा सकता। इसीलिए मैं सभी लोगों के प्रति चरि कृतज्ञ हूँ । तुम्हारी परिस्तिति इतनी बुरी देखकर मैं बेहद चिंतति हूँ । लेकनि यह जान लो कि-‘तुमसे भी ज्यादा दुखी लोग इस संसार में हैं । मैं तुमसे भी ज्यादा बुरी परसि्थतिि में हूँ । इंग्लैंड में सब कुछ के लिए मुझे अपनी ही जेब से खर्च करना पड़ता है । आमदनी कुछ भी नहीं है । लंदन में एक कमरे का किराया हर सप्ताह के लिए तीन पाउंड होता है । ऊपर से अन्य कई खर्च हैं । अपनी तकलीफों के लिए मैं किससे शकिायत करूँ ? यह मेरा अपना कर्मफल है, मुझे ही भुगतना होगा ।’(१) कृति पूर्ण कीजिए :(२) उत्तर लिखिए :१. परिच्छेद में उल्लिखित देश - ______२. हर किसी को करना होगा - ______३. लेखक की तकलीफें - ______4. हर किसी को करनी होगी - ______(३) निर्देशानुसार हल कीजिए :(अ) निम्नलिखित अर्थ से मेल खाने वाला शब्द उपर्युक्त परिच्छेद से ढूँढ़कर लिखिए :१. स्वयं की रक्षा करना - ______२. दूसरों के उपकारों को मानने वाला - ______(ब) लिंग पहचानकर लिखिए :१. जेब - ______२. दावा - ______३. साहित्य - ______4. सेवा - ______(४) ‘कृतज्ञता’ के संबंध में अपने विचार लिखिए । |
|
Answer» (१) १. कमरे का किराया: १. हर सप्ताह २. लेखक इनके प्रति कृतज्ञ हैं १. अतीत में जिन लोगों ने लेखक की मदद की है। (२) १. परिच्छेद में उल्लिखित देश - इंग्लैंड (३) (अ) १. स्वयं की रक्षा करना - आत्मरक्षा (ब) १. जेब - स्त्रीलिंग (४) कृतज्ञता का अर्थ है स्वयं की सहायता करनेवाले के प्रति कृतज्ञ होना। यह प्रार्थना, श्रद्धा, साहस, संतोष, प्रेम और परोपकार जैसे सद्गुणों के विकास की आधारशिला है। कृतज्ञता का भाव मानव के अंदर सद्चरित्र तथा परोपकार की भावना को लंबे समय तक जीवित रखता है। कृतज्ञता इंसानियत और परोपकार की एक स्नेहपूर्ण श्रृंखला है, जो मानव को मानव से जोड़ती है। यदि किसी के द्वारा किया गया कार्य हमारे लिए सुखकर या हितकारी है, तो उस कार्य के प्रति आभार प्रकट करना मानव-हृदय की सुंदर प्रवृत्ति को दर्शाता है। यही विनम्रता दूसरे व्यक्ति को भी सच्चा व्यवहार तथा परोपकार करने के लिए प्रेरित करती है। कृतज्ञता का भाव मनुष्य के हृदय की विशालता व उसके चरित्र को दर्शाता है। अत: कृतज्ञता जैसे श्रेष्ठ मानवीय गुण को अपने जीवन में उतारना चाहिए। |
|