InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, कुछ कथनों के आगे तीन/दो निष्कर्ष/ पूर्वानुमान दिए गए हैं। आप सामान्य ज्ञात तथ्यों में अंतर होने पर भी दोनों वाक्यों की पड़ताल सत्य समझ कर करें। आप तय करें की दिए गए निष्कर्षों/पूर्वानुमानों में से कौन-सा यदि कोई हो, दिए गए कथन से निकलता है। कथन: बालक को 5 या उसके लगभग अवस्था पर विद्यालय में प्रवेश करना वांछनीय। पूर्वानुमान : I. उस आयु अवस्था पर बालक विकास के उचित स्तर पर पहुँच जाता है और सीखने के लिए तत्पर होता है II. विद्यालय 6 वर्ष की आयु के पश्चात बच्चों को दाखिल नहीं करतें।A. केवल पूर्वानुमान I निहित है।B. केवल पूर्वानुमान II निहित है।C. पूर्वानुमान I या II में से कोई निहित है।D. पूर्वानुमान I या II दोनों निहित हैं। |
|
Answer» Correct Answer - A केवल पूर्वानुमान I कथन में अंतर्निहित है। बच्चों को विद्यालय में उस समय डालना चाहिए जब वे मानसिक रूप से बना को ग्रहण करने की अवस्था प्राप्त कर लें। |
|