|
Answer» ऊर्जा का सबसे महत्त्वपूर्ण स्रोत पेट्रोलियम है । पेट्रोलियम का उपयोग वाहनों में ईंधन के रुप में महत्त्वपूर्ण है । अद्यतन टेक्नोलोजी उत्पादन के लिए अधिकतर पेट्रोलियम उत्पादन पर आधार रखती है । पेट्रोलियम का परिचय निम्नानुसार है : - भारत में सर्वप्रथम तेल के भंडार असम से मिले ।
- पेट्रोलियम की खोज करने के लिए ONGC की स्थापना 1959 में की गयी ।
- ONGC (Oil and Natural Gas Commission) में Commission का Corporation कर दिया है ।
- गुजरात में कड़ी, कलोल, अंकलेश्वर आदि स्थानों से पेट्रोलियम के भंडार मिले हैं ।
- मुम्बई के (Bombay High) समुद्र में से खनिज तेल प्राप्त करने के लिए प्लेटफोर्म खड़ा किया है ।
- विश्व के कुल जत्थे में भारत का योगदान 0.4 प्रतिशत है ।
- विश्व में पेट्रोलियम की सतत माँग होने से कमी खड़ी हुयी है । इसलिए पेट्रोलियम के विकल्प की तलाश करनी चाहिए ।
- प्राकृतिक गैस को पेट्रोलियम थर्मल विद्युत केन्द्र, रसोई गैस या वाहनचालक बल के रुप में किया जाता है ।
- भारत में गैस का कुल जत्था भी विश्व के गैस के कुल जत्थे में मात्र 0.5% है ।
- प्राकृतिक गैस का उपयोग अधिक होने से परिणाम स्वरूप पर्यावरणीय प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी आयी है ।
- गैस के उपयोग को पर्यावरण मित्र Environment Friendly गिना जाता है ।
|