InterviewSolution
| 1. |
पीने के स्वच्छ पानी और मकान की उपलब्धता का महत्त्व समझाइए । |
|
Answer» दूषित और अशुद्ध पानी अनेक रोगों का कारण है । वर्ष 2011 में 63.3 प्रतिशत परिवारों को ही नल द्वारा शुद्ध पानी प्राप्त होता था । 8.67% परिवारों को नल द्वारा शुद्धीकरण न किया पानी, 26% लोगों को कुआ, हेन्डपंप, ट्यूबवेल, झरने, नदी आदि से पानी प्राप्त होता है । इस प्रकार शुद्ध पानी के अभाव में गंदा प्रदूषणयुक्त पानी से देश में अनेक पानीजन्य रोगों में वृद्धि होती है । जिसे गरीबी और अधिक गंभीर बनती है । आवास जीवन की प्राथमिक आवश्यकता है । किस प्रकार का आवास है इस पर गरीबी का मापदण्ड है । रहने का मकान, कमरे, रहनेवालों की संख्या, नल, ड्रेनज, बिजली जैसी सुविधा रखनेवाले मकान गरीबी के प्रतिशत को दर्शाते हैं । भारत में अभी भी 60 करोड़ लोग असुविधा और खतरनाक (जोखमी) मकानो में रहते हैं । जो गरीबी के निर्देश को दर्शाते हैं । |
|