1.

प्र.2कीटभक्षी पादप के उदाहरण लिखिए।प्र.3 कीटभक्षी पादप कीटों का भक्षणक्यों करते हैं?प्र.4 परजीवी व कीटभक्षी पादप द्वाराकिस प्रकार के पोषण का उपयोग कियाजाता है?​

Answer»

ANSWER:

उ.2) कलश पादप, नेपेंथिस, सरसैनिया, ब्लैडरवटर्

उ.3) ये पौधे ऐसे स्थानों पर पनपते हैं जहाँ नाइट्रेट का अभाव रहता हैं, अथवा वे जमीन के नाइट्रोजन को उपयोग में लाने में असमर्थ होते हैं। जीवन के लिए प्रोटीन, अत्यंत आवश्यक है और इसे प्राप्त करने के लिए पौधों को नाइट्रोजन मिलना चाहिए। नाइट्रोजन के लिए ये पौधे निकट आनेवाले कीड़ों का भक्षण करते हैं।

उ.4) जब जीव अपना भोजन मृत पौधों, मृत पशुओं और सड़ी हुई रोटियों आदि के सड़ते हुए कार्बनिक पदार्थ से प्राप्त करता है, तो इसे कहते हैं

[A] परजीवी पोषण (PARASITIC nutrition)

[B] स्वपोषी पोषण (Autotrophic nutrition)

[C] होलोजोइक पोषण (HOLOZOIC nutrition)

[D] मृतपोषी पोषण (SAPROTROPHIC nutrition)



Discussion

No Comment Found