|
Answer» भारतीय संगीत अन्य देशों से ताल, लय और स्वरों की दृष्टि से अलग है । - सामवेद को संगीत की गंगोत्री माना जाता है । सामवेद की ऋचाएँ भी संगीत के साथ तालबद्ध गानी होती है ।
- संगीत में गायन और वादन का समावेश होता है ।
- भारतीय संगीत में सा, रे, ग, म, प, ध, नी ये 7 स्वर होते है ।
- भारतीय संगीत के दो प्रकार (1) लोक संगीत (2) शास्त्रीय संगीत है ।
- भारतीय संगीत के 5 राग (1) श्री (2) दीपक (3) हिंडोल (4) मेघ और (5) भैरवी है ।
- ये पाँचों राग भगवान शंकर के पँचमुख से उत्पन्न हुए माने जाते है ।
- अलाउद्दीन के समय शायरी और संगीत के क्षेत्र में योगदान के कारण अमीर खुशरो को तूती-ए-हिन्द की उपमा दी गयी थी ।
- 15वीं सदी और 16वी सदी में भक्ति आन्दोलन के समय सुरदास, कबीर, चैतन्य महाप्रभु, मीराबाई और नरसिंह मेहता ने भजन, कीर्तन द्वारा भारत में एक भक्तिमय वातावरण उत्पन्न किया था ।
- 15वीं सदी में बाबा हरिदास के शिष्य बैजु बावरा तथा गुजरात में सगी और जुड़वा बहनों ताना और रीरी ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया था ।
|