InterviewSolution
| 1. |
प्रादेशिक असमानता क्या है। |
|
Answer» भारत में सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए योजना आयोग की स्थापना की थी । प्रदेशवाद के दबाव और राजनीति के कारण संतुलित विकास के मामले में असमानता दिखाई देती है । इस तरह से देश में विकसित, मध्यम और अल्पविकसित राज्य देखने को मिलते हैं । कुछ राज्यों के आंतरिक-प्रादेशिक विकास में भी असमानता देखने को मिलती है । उदाहरण – महाराष्ट्र विकसित राज्य है, परंतु विदर्भ और मराठवाडा जैसे पिछड़े क्षेत्र है । कई पड़ोसी राज्यों में सीमा-जमीन के संबंध में भी विवाद चल रहे हैं । उदाहरण – महाराष्ट्र और कर्णाटक राज्य । किसी प्रदेश की भूमि पर जल वितरण, कच्चे माल, खनिज की अनुकूलता का लाभ स्वयं को मिले ऐसी संकुचित भावना विकसित हो रही है । देश स्वतंत्र बनने के पश्चात् प्रदेश की अपेक्षा राष्ट्र का स्थान ऊँचा है, उसे स्वीकारकर राष्ट्रीय भावना का विकास कर राष्ट्र की गरिमा, स्थान ऊँचा बना रहे ऐसे उपाय करने चाहिए । |
|