1.

प्राथमिक सूचना के उदाहरण दीजिए ।

Answer»

प्राथमिक सूचना के उदाहरण निम्न है :

  1. भारत सरकार प्रति दस वर्ष पर जन-गणना करके जानकारी एकत्र करती है उसे प्राथमिक सूचना कहते हैं ।
  2. आर्थिक-सामाजिक स्तर की जाच हेतु शिक्षक स्वयं या विद्यार्थियों की सहायता से सूचना एकत्र करे तो वह प्राथमिक सूचना कहलाएगी ।
  3. डोक्टर अपने रोगी के ब्लडप्रेशर (रक्त दबाव) माप के जानकारी प्राप्त करे वह प्राथमिक सूचना कही जाएगी ।
  4. शिक्षक कक्षा में विद्यार्थिओं को प्रश्न पूछकर ग्रहणशक्ति का अंदाज प्राप्त करे वह प्राथमिक सूचना कहलाएगी ।
  5. किसी विस्तार के रहिशों की आर्थिक स्थिति की जाँच हेतु संशोधक स्वयं जाकर या गणक द्वारा सूचना एकत्र करें तो वह प्राथमिक सूचना कहलाएगी ।


Discussion

No Comment Found