1.

Prakash urja

Answer»

प्रकाश ऊर्जा (Light Energy)

किसी स्रोत का ताप बढ़ाने पर उसमें निहित प्रकाश ऊर्जा के भाग में वृद्धि होती है तथा स्रोत के ताप घटाने पर ऊष्मीय ऊर्जा के भाग में वृद्धि होती है।

ब्रम्हाण्ड में प्रकाश एवं ऊष्मा के अनेक स्रोत हैं। पृथ्वी के सबसे नजदीक ऊष्मा एवं प्रकाश का स्रोत सूर्य है। सूर्य से अपार मात्रा में ऊर्जा उत्सर्जित होने का मूल कारण उसमें हाइड्रोजन नाभिकों का आपस में संलयन होना है। इस क्रिया के फलस्वरूप उत्पन्न अपार ऊर्जा विद्युत चुम्बकीय तरंगों के रूप में पृथ्वी तक आती है। ऊष्मीय विकिरण का तरंग दैध्र्य परास 8000Aº से 3 किमी0 तक जबकि प्रकाश की तरंग दैध्र्य 4000Aº से 8000Aº तक होती हैं।



Discussion

No Comment Found