InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
प्रकाश विद्युत प्रभाव क्या है? प्रकाश विद्युत उत्सर्जन का नियम लिखिए । |
|
Answer» जब उचित आवृत्ति, तरंगदैर्ध्य या ऊर्जा का प्रकाश कुछ धातुओं पर आपतित होता है, तो उनमें से इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित होने लगता है। प्रकाश की इस घटना को प्रकाश विद्युत प्रभाव कहते हैं। इस घटना में प्रकाश ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में रूपांतरण होता है प्रकाश विद्युत उत्सर्जन का नियम - प्रेक्षणों के आधार पर लेनार्ड तथा मिलिकन ने प्रकाश - विद्युत उत्सर्जन के निम्नलिखित नियम स्थापित किए - (i ) धातु पर विकिरण के पहुँचने और प्रकाश इलेक्ट्रानों के उत्सर्जन के मध्य कोई समय नहीं होती अर्थात धातु पर विकिरण के आपतित होते ही इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित होने लगते हैं। (ii ) उत्सर्जित इलेक्ट्रॉनों की संख्या आपतित विकिरण की तीव्रता पर निर्भर करता है। यह विकिरण की आवृत्ति पर निर्भर नहीं करता । (iii ) उत्सर्जित इलेक्ट्रॉनों का वेग (या गतिज ऊर्जा ) आपतित विकर्ण के आवृति पर निर्भर करता है, यह विकिरण की तीव्रता पर निर्भर नहीं करता । (iv ) प्रत्येक धातु के लिए निश्चित आवृत्ति, जिसे देहली आवृत्ति कहते हैं, होती है जिसके लिए प्रकाश उत्सर्जन सम्भव नहीं है, चाहे प्रकाश की तीव्रता कितनी भी हो । |
|