1.

प्रतिभूति प्रीमियम अर्थात् क्या ? प्रतिभूति प्रीमियम के संदर्भ में ध्यान में रखने योग्य मुद्दे बताइए ।

Answer»

जब कंपनी की बाजार में प्रतिष्ठा (शाख) अच्छी हो, उसकी लाभ कमाने की क्षमता अधिक हो, आन्तरिक तथा बाह्य परिबल अनुकूल हो, तब कंपनी शेयर मूलकिंमत से अधिक किंमत पर प्रकाशित करती है । इस प्रकार दार्शनिक किंमत से अधिक किंमत पर शेयर प्रकाशित करने को शेयर प्रीमियम से प्रकाशित करना कहते हैं । इस प्रकार से प्राप्त प्रीमियम की रकम को प्रतिभूति प्रीमियम खाते ले जाया जाता है ।

कंपनी जब शेयर प्रीमियम से प्रकाशित करे तब शेयर की किंमत की अपेक्षा अधिक प्राप्त रकम एक अलग खाते में जमा करने । को प्रतिभूति प्रीमियम खाता अथवा प्रतिभूति प्रीमियम अनामत खाता ले जाया जाता है ।

प्रतिभूति प्रीमियम के संदर्भ में ध्यान में रखने योग्य मुद्दे :

  1. प्रीमियम की राशि तय करने के लिये किसी भी प्रकार का कोई कानूनी नियंत्रण नहीं है ।
  2. कंपनी अगर रोकड़ में डिविडन्ड देना चाहे तो उसके लिये प्रतिभूति प्रीमियम की राशि का उपयोग नहीं कर सकती । शेयर पर प्राप्त प्रीमियम पूंजी लाभ गिना जाता है ।
  3. प्रतिभूति प्रीमियम की बाकी पक्की तलपट के इक्विटी दायित्व पक्ष में ‘अनामत और आधिक्य’ शीर्षक के तहत प्रतिभूति प्रीमियम अनामत के रूप में दर्शाया जाता है ।
  4. शेयर पर प्रीमियम की रकम आवेदन, आबंटन या माँग के साथ अलग-अलग या एक साथ मँगवाई जा सकती है ।


Discussion

No Comment Found