1.

पूंजीनिवेश के आधार पर औद्योगिक ढाँचे को समझाइए ।

Answer»

औद्योगिक ढाँचे का विचार पूँजीनिवेश, मालिकी उत्पादित वस्तु के आधार पर किया जाता है । पूँजीनिवेश के आधार पर उद्योगों के प्रकार निम्नानुसार हैं :

  • गृह उद्योग : मुख्य रुप से परिवार के सदस्य और सादा औजारों द्वारा बिजली के यंत्रों के बिना तथा नहींवत पूँजीनिवेश द्वारा चलनेवाले उद्योगों को गृह उद्योग कहते हैं । जैसे – खादी, पापड़, खाखरा आदि ।
  • अत्यंत छोटी इकाई : जिन उद्योगों में पूँजीनिवेश की मर्यादा रु. 25 लाख हो तथा संपूर्ण पूँजीप्रधान उत्पादन पद्धति का उपयोग होता हो तो ऐसे उद्योगों को अत्यंत छोटे उद्योग कहते हैं । जैसे : धातु, चमड़ा उद्योग आदि ।
  • छोटे पैमाने के उद्योग : जिन उद्योगों में पूँजीनिवेश की मर्यादा रु. 25 लाख से रु. 5 करोड़ तक होती है । तथा मात्र श्रमप्रधान
    उत्पादन पद्धति का उपयोग होता हो तथा बड़े उद्योगों के लिए सहायक वस्तुओं का उत्पादन करते हो तो उसे छोटे पैमाने के उद्योग कहते हैं । जैसे : ओजार, वाहनों की मरम्मत, उपभोग वस्तुओं का उत्पादन ।
  • मध्यम पैमाने के उद्योग : जिन उद्योगों में रु. 5 करोड़ से अधिक और रु. 10 करोड़ से कम पूंजीनिवेश किया हो, श्रमप्रधान अथवा पूँजीप्रधान उत्पादन पद्धति का उपयोग होता हो ऐसे उद्योगों को मध्यम पैमाने के उद्योग कहते हैं । जैसे – यंत्र, रसायन, इलेक्ट्रोनिक साधन आदि ।
  • बड़े पैमाने के उद्योग : जिन उद्योगों में रु. 10 करोड़ से अधिक पूँजीनिवेश किया हो, मात्र पूँजी प्रधान उत्पादन पद्धति का उपयोग होता हो तो उसे बड़े पैमाने के उद्योग कहते हैं । जैसे : रेलवे के साधन, लोहा, सीमेंट आदि ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions