1.

‘रजनी’ धारावाहिक की पटकथा का शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट कीजिए।

Answer»

मन्नू भंडारी हिन्दी कथा साहित्य की प्रसिद्ध लेखिका है। रजनी उनका प्रसिद्ध धारावाहिक है, जिसकी पटकथा भंडारी ने लिखी है। शीर्षक किसी भी रचना का महत्त्वपूर्ण भाग होता है। शीर्षक से आकर्षित होकर पाठक रचना को पढ़ता है। इसलिए शीर्षक सुंदर, संक्षिप्त तथा आकर्षक होना चाहिए । शीर्षक रचना का नायक, नायिका, प्रतिकात्मक या घटनाप्रधान हो सकता हैं।

इस पटकथा का शीर्षक नायिका प्रधान है । रजनी इस पटकथा की नायिका है । संपूर्ण पटकथा प्रथम दृश्य से लेकर अंतिम दृश्य तक सभी घटनाएँ रजनी से जुड़ी हुयी हैं । पटकथा की शुरुआत में वही लीला के घर जाती है और पता चलता है कि अमित का रिजल्ट निकलता है । उससे लेकर अंतिम दृश्य तक जिसमें रजनी का पति बताता है कि तुम्हारा प्रस्ताव ज्यों का त्यों सरकार ने स्वीकार कर लिया है।

अमित हो, प्रिंसीपल हो, शिक्षा निदेशक या फिर पेरेन्ट्स मीटींग सभी जगह रजनी उपस्थित है । अर्थात् किसी भी घटना में रजनी को अलग नहीं कर सकते हैं । इस प्रकार रजनी पटकथा का अविभाज्य हिस्सा है । इसलिए ‘रजनी’ शीर्षक मन्नू भंडारी ने उचित ही रखा है । तथा शीर्षक को पढ़कर पाठक भी रजनी के बारे में जानना चाहता है । इसलिए उसे पढ़ने के लिए आकर्षित होता है।



Discussion

No Comment Found