InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
समझाइए कि क्यों `NH_(3)` क्षारकीय होता है , जबकि `BiH_(3)` केवल दुबल क्षारक है ? |
| Answer» `NH_(3)` में N -परमाणु पर तथा `BiH_(3)` में Bi- परमाणु पर एकांकी इलेक्ट्रॉन युग्म उपस्थित होता है । अतः दोनों ही इलेक्ट्रॉन युग्म दाता है तथा दोनों ही लुईस क्षारक का कार्य करते है । परन्तु `NH_(3), BiH_(3)` से अधिक क्षारकीय होता है । N -परमाणु का परमाणु आकार , Bi -परमाणु कि तुलना में बहुत कम होता है । इस कारण N -परमाणु पर इलेक्ट्रॉन घनत्व अधिक होता है और N की इलेक्ट्रॉन युग्म प्रदान करने के क्षमता भी अधिक होती है । अतः `NH_(3), BiH_(3)` से अधिक काशकीय होती है । | |