|
Answer» स्थानांतरण को विस्तृत समझने के लिए स्थानांतरण के कारणों को समझना चाहिए । स्थानांतरण के कारणों को निम्नलिखित चार भागों में बाँटा गया है । (1) आर्थिक कारण : स्थानांतरण का महत्त्वपूर्ण कारण आर्थिक होता है । आर्थिक कारणों में निम्नलिखित कारणों का समावेश होता है : - नोकरी, व्यवसाय या धंधे के लिए : जब व्यक्ति को अपने मूल वतन में रोजगार नहीं मिलता है तब वह नोकरी, व्यवसाय या धंधे के लिए स्थानांतरण करता है ।
- स्थानांतरण : जब व्यक्ति नोकरी करता हो तो उसका दूसरी जगह पर स्थानांतरण हुआ हो तब उसे दूर उस जगह पर स्थानांतरण करना पड़ता है ।
- प्राकृतिक संपत्ति का प्रमाण : जब किसी एक स्थल पर प्राकृतिक संपत्ति विपुल प्रमाण में हो तब वहाँ अन्य जगहों से स्थानांतरण करके आकर स्थायी निवास करते हैं ।
- शिक्षण से अधिक अवसर प्राप्त करने के लिए : जब अपने मूल वतन में शिक्षा की व्यवस्था न हो तब उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए व्यक्ति स्थानांतरण करता है ।
- आरोग्य की सुविधाएँ प्राप्त करने के लिए : जब उत्तम प्रकार की आरोग्य की सुविधा न तब व्यक्ति उत्तम आरोग्य की
सुविधा प्राप्त करने के लिए अपने वतन से स्थानांतरण करता है । - आयोजित स्थानांतरण : जब परिवार के सदस्य आयोजन करके परिवार के एक अथवा अधिक सदस्य आर्थिक प्रवृत्ति
के लिए वतन से दूर भेजे तो वह आयोजित स्थानांतरण गिना जाता है ।
(2) सामाजिक कारण : स्थानांतरण आर्थिक कारणों के साथ सामाजिक कारण भी जवाबदार हैं जैसे कि : - विवाह : विवाह होने से स्त्री अपना वतन छोड़कर जिस स्थान पर उसका विवाह हुआ हो वहाँ स्थायी रुप से निवास करे तो उसे सामाजिक स्थानांतरण कहते हैं ।
- सामाजिक कुरिवाजों से मुक्ति के लिए : ग्रामीण विस्तारों में अधिकांशतः परंपरावादी रुढिचुस्त होते हैं । इनसे मुक्त होने के लिए लोग शहरों में स्थानांतरण करते हैं ।
(3) राजकीयकरण : स्थानांतरण के लिए राजनैतिक कारण भी जवाबदार हैं : - युद्ध और अशांति : जहाँ पर बार-बार युद्ध और अशांति रहती हो तब प्रजा भय की छाया में जीवन व्यतीत करती है । तब प्रजा भय से मुक्त होने के लिए सुरक्षित शांत विस्तारों में स्थानांतरण करती हैं ।
- घर्षण दूर करने के लिए : जहाँ पर बार-बार दंगे, जाति से सम्बन्धित झगड़े, युद्ध होते हों तब ऐसे अशांत विस्तार से भी शांति की इच्छा रखनेवाली प्रजा स्थानांतरण करती है ।
(4) प्राकृतिक आपदाएँ या पर्यावरणीय परिबल : अकाल, बाढ़, भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए लोग सुरक्षित विस्तारों में स्थानांतरण करते हैं । पर्यावरणीय परिबलों में आर्थिक विकास की प्रक्रिया कारण होनेवाले स्थानांतरण को विकासलक्षी स्थानांतरण कहते हैं । जैसे गुजरात में सरदार सरोवर योजना के कारण होनेवाला स्थानांतरण ।
|