InterviewSolution
| 1. |
स्थानांतरण के सकारात्मक असरों की विस्तृत चर्चा कीजिए । |
|
Answer» स्थानांतरण के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों असर देखने को मिलते हैं । हम यहाँ सकारात्मक असरों की चर्चा करेंगे : (1) आय में वृद्धि : स्थानांतरण का मुख्य उद्देश्य आय सर्जन और आवक वृद्धि का है । जो लोग गाँव में से शहरों में कमाने के जाते हैं । तब अपनी कमाई में कुछ हिस्सा गाँव में भेजते हैं परिणाम स्वरुप गाँव के लोगों के जीवनस्तर में सुधार होता है । उपरांत गाँव के लोगों की आय में वृद्धि होने से कृषि क्षेत्र में निवेश करते हैं । जिससे जमीन की फलद्रूपता में वृद्धि होती है । परिणाम स्वरूप उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि होती हैं । अंतिम कुछ वर्षों में ऐसा भी देखने को मिलता है कि गाँव के लोग ऐसी आय का कुछ हिस्सा उद्योग-धंधे में रोकते हैं । जिसके परिणाम स्वरूप गाँव में कृषि सम्बन्धित उद्योग-धंधो का विकास देखने को मिलता है । इस प्रकार स्थानांतरण के द्वारा आय वृद्धि सकारात्मक पहलू है । (2) देश के तीव्र आर्थिक विकास में योगदान : जब देश की जनसंख्या अन्य देशों में स्थानांतरण करती है तब ऐसी जनसंख्या अपनी आय का कुछ हिस्सा अपने वतन में निवास करनेवाले परिवारवालों को भेजता है । उपरांत अपने देश के धंधे, व्यापार उद्योगों में भी पूँजीनिवेश करते है, जिसके परिणाम स्वरूप देश में विदेशी चलन के आरक्षण में वृद्धि होने से देश के आर्थिक विकास में तीव्रता से वृद्धि होती है । 1991 के नये आर्थिक सुधारों के परिणाम स्वरुप स्थानांतरण को गति मिलने से देश में विदेशी चलन का प्रवाह सतत बढ़ने से भारत का आर्थिक विकास तीव्रता से हुआ है । इसके उपरांत अपने देश के लोग विदेशों में जाकर उच्च अध्ययन करके किसी भी एक क्षेत्र में उच्चतम कौशल्य प्राप्त करके और उस कौशल्य या टेक्नोलोजी का लाभ भारत को मिले और उसके परिणाम स्वरूप देश में विकास की प्रक्रिया को गति मिलती है । ऐसा भी देखने को मिलता है । |
|