InterviewSolution
| 1. |
त्सुनामी के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दीजिए । |
|
Answer» त्सुनामी: समुद्र में उत्पन्न होनेवाले अत्यंत शक्तिशाली विनाशक लहरों को त्सुनामी कहते हैं । इनकी उत्पत्ति सागर या महासागर के तल में रिक्टर स्केल सात या उससे अधिक तीव्रतावाले भूकंपों अथवा समुद्री ज्वालामुखी के विस्फोट या बड़े पैमाने पर सागरीय भूस्खलन से होती है । त्सुनामी शब्द जापानी भाषा का है, जिसमें इसका अर्थ होता है विनाशक लहरें । अधिकतर त्सुनामी की उत्पत्ति समुद्र तल के भूकंपों के कारण ही होती है, इस कारण इसे भूकंपी लहरों के रूप में भी जाना जाता है । ये लहरें अपने उत्पत्ति स्थल से वलय के रूप में तीव्र गति से फैलती है । गहरे समुद्र में तो कम ऊँचाई के कारण दिखलाई नहीं देती पर समुद्री किनारे के पास और छिचले समुद्र में से गुजरते समय ये विनाशकारी स्वरूप धारण करती है और इनकी ऊँचाई बढ़ जाती है । इसी कारण ही किनारे के इलाकों में पानी की एक ऊँची दीवार बनकर आगे बढ़ती हुई ये लहरें भयंकर तबाही मचाती हैं । 26 दिसम्बर, 2004 को हिंद महासागर में आए महाविनाशकारी त्सुनामी ने थाइलैंड, इंडोनेशिया, भारत, श्रीलंका सहित दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों के लगभग 2 लाख से अधिक लोगों का भोग लिया था । |
|