1.

उद्योगों का महत्त्व दर्शानेवाले तीन मुद्दे समझाइए ।

Answer»

उद्योगों का महत्त्व निम्नानुसार हैं :

(1) राष्ट्रीय आय में वृद्धि : स्वतंत्रता के बाद भारत में उद्योगों का विकास हुआ है । जिससे राष्ट्रीय आय में कृषि क्षेत्र का हिस्सा कम हुआ है । और उद्योगों का राष्ट्रीय आय में हिस्सा बढ़ा है । जैसे : 1950-51 में राष्ट्रीय आय में उद्योगों का हिस्सा 16.6% था, जो बढ़कर 2013-14 में 27% हो गया है । इस प्रकार राष्ट्रीय आय की दृष्टि से उद्योग क्षेत्र महत्त्वपूर्ण माना जाता है ।

(2) रोजगारी : बेरोजगारी की समस्या को हल करने में उद्योग सहायक बने हैं । उद्योग क्षेत्र का विकास होने से रोजगार के अवसर सर्जित हुये हैं । और रोजगारी में औद्योगिक क्षेत्र का हिस्सा बढ़ा है । जैसे – 1951 में 10.6% श्रमिक उद्योग क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करते थे । वह बढ़कर 2011-12 में 24.3 प्रतिशत हो गया है ।

(3) निर्यात आय : अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उद्योगिक क्षेत्र की वस्तुओं का मांग और कीमत अधिक होती है । इसलिए औद्योगिक क्षेत्रों का विकास करके उत्पादन बढ़ाकर निर्यात करके विदेशी मुद्रा प्राप्त कर सकते हैं । तथा आयात प्रतिस्थापन्न वस्तुओं का उत्पादन करके विदेशी मुद्रा की बचत भी करते हैं । जैसे : 2013-14 में कुल निर्यात कमाई में उद्योगों का हिस्सा 2/3 है ।

(4) अर्थतंत्र का संतुलित विकास : अर्थतंत्र के संतुलित विकास के उद्योग क्षेत्र महत्त्वपूर्ण माना जाता है । उद्योगों का विकास होने लोगों की कृषिजन्य (प्राथमिक) आवश्यकताओं की माँग बढ़ती है । तथा बचत होने से मोजशोन की वस्तुओं की मांग बढ़ती है । जो उद्योगों द्वारा उत्पादन किया जाता है । तथा सरकार भी सार्वजनिक साहस स्थापित करके पिछड़े क्षेत्रों का विकास किया जाता है ।

(5) कृषि क्षेत्र के आधुनिकीकरण के लिए : कृषि क्षेत्र के तीव्र विकास, जमीन और श्रम की उत्पादकता बढ़ाने के लिए आधुनिकीकरण जरूरी हैं । जिसमें उद्योग क्षेत्र महत्त्वपूर्ण हैं । उद्योग खेती को ट्रेक्टर, थ्रेसर, पंप, आदि आधुनिक टेक्नोलोजी तथा रासायनिक खाद, जन्तुनाशक दवा आदि का उत्पादन करके कृषि उत्पादन में महत्त्वपूर्ण योगदान देते हैं ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions