InterviewSolution
| 1. |
ऊँची जन्मदर के लिए जवाबदार आर्थिक परिबलों की चर्चा कीजिए । |
|
Answer» ऊँची जन्मदर के लिए आर्थिक कारण निम्नलिखित हैं : (1) शिक्षा का नीचा स्तर : अशिक्षित लोग छोटे परिवार का महत्त्व नहीं समझते हैं । परिणाम स्वरूप परिवार का कद बड़ा देखने को मिलता है । इसमें विशेष रूप से स्त्रियों में शिक्षा का नीचा प्रमाण अधिक जवाबदार है । विश्व में स्त्रीशिक्षा और बालकों की संख्या के बीच व्यस्त सम्बन्ध है । अशिक्षित स्त्री की अपेक्षा प्राथमिक शिक्षा प्राप्त स्त्री कम बालकों को जन्म देती है । प्राथमिक शिक्षा प्राप्त स्त्री से माध्यमिक और उच्च शिक्षा प्राप्त स्त्री उससे भी कम बालकों को जन्म देती है । इस प्रकार अशिक्षा और अल्प शिक्षा ऊँची जन्मदर का कारण है । (2) आय का नीचा स्तर (गरीबी): परिवार की आय कम हो तो अतिरिक्त बालक का आगमन जवाबदारी नहीं परंतु संपत्ति है । ‘अधिक हाथ समृद्धि का साथ’ इस कहावत के आधार पर बालक भविष्य में परिवार की आय में वृद्धि करेगा ऐसी आशा रखते हैं । हम देखते हैं कि चाय की किटली पर कप-प्लेट धोकर या होटलों में बर्तन साफ करके परिवार की आय में वृद्धि करते हैं । इस प्रकार गरीब परिवार यह नहीं देखते हैं कि उनके पालनपोषण के पीछे खर्च होगा वे तो आय को देखते हैं । परिणाम स्वरूप ऊँची जन्मदर देखने को मिलती है । (3) बालमृत्युदर का ऊँचा प्रमाण : भारत में विकसित देशों की तुलना में बालमृत्युदर का प्रमाण ऊँचा है । भारत में 1951 में बालमृत्युदर 146 थी वह घटकर 2011 में 41.40 रह गयी है । फिर भी अधिक है । ऊँची जन्मदर के लिए कुपोषण, पुत्री की । उपेक्षा, गरीबी, गर्भपात में वृद्धि अपर्याप्त स्वास्थ्य परिबल जवाबदार है । ऊँची बालमृत्युदर के भय से माता-पिता अधिक बालकों को जन्म देना पसंद करते हैं । परिणाम स्वरूप ऊँची जन्मदर देखने को मिलती है । |
|