1.

विदेशी व्यापार के कारणों को संक्षिप्त में समझाइए ।

Answer»

विदेश व्यापार के निम्नलिखित कारण हैं :

(1) देशों में उपलब्ध उत्पादन के साधनों में अंतर : अलग-अलग देशों में उत्पादन के साधनों की भिन्नता होती है । सभी प्रकार के संशोधन भी प्रत्येक देश के पास नहीं होते है । इसलिए दुनिया के देशों के संसाधनों और साधनों का लाभ लेने के लिए विदेश व्यापार की आवश्यकता होती है ।

(2) उत्पादन खर्च : साधनों और संसाधनों की उपलब्धि अलग-अलग होने के कारण वस्तु और सेवा का उत्पादन खर्च भी अलगअलग होता है । कुछ साधनों की कमी और अधिक कीमत के कारण कुछ वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन खर्च अधिक होता है । जब घरेलू खर्च अधिक हो तब ऐसी वस्तुएँ आयात करना सरल और सस्ती बनती है ।

(3) टेक्नोलोजिकल प्रगति : प्रत्येक देश में समान रूप से टेक्नोलोजिकल प्रगति नहीं होती है । कुछ देश कुछ विशेष प्रकार की टेक्नोलोजी में सिद्ध होते हैं । तो कुछ देश दूसरे प्रकार की टेक्नोलोजी में कुशल होते हैं । इसलिए प्रत्येक देश की वस्तु के उत्पादन में एक स्थान कार्यक्षम नहीं होते है । इस कारण से भी देशों के बीच वस्तुओं और सेवाओं का व्यापार होता है ।

(4) श्रमविभाजन और विशिष्टीकरण : प्रत्येक देश में श्रम की उत्पादकता और कौशल्य भिन्न होती है । फिर नियोजन शक्ति की कार्यक्षमता भी अलग होती है । इसलिए देशों के बीच श्रमविभाजन और विशिष्टीकरण देखने को मिलता है । इसी श्रमविभाजन और विशिष्टीकरण का लाभ लेने के लिए भी विदेश व्यापार अस्तित्व में आया है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions