InterviewSolution
| 1. |
वित्तीय विश्लेषण के कोई भी तीन उद्देश्यों की चर्चा कीजिए । |
|
Answer» विविध पक्षकार वित्तीय विश्लेषण के लिये विविध प्रकार के उद्देश्य रखते है । वित्तीय विश्लेषण के विभिन्न उद्देश्यों की चर्चा निम्न है : (1) कमाई की क्षमता का मूल्यांकन (Evaluation of Earning Capacity) : सामान्यतः वित्तीय हिसाब 12 मास की समय अवधि के लिये तैयार किये जाते है । इस समयावधि के दरम्यान इकाई की कमाई की क्षमता एवं आनेवाले वर्षों में इकाई की क्षमता के बारे में अनुमान कर सकते है । सभी प्रकार के पक्षकारों द्वारा अपने विनियोग का निर्णय लेने में तथा इकाई की वर्तमान और भविष्य की कमाई की क्षमता विश्लेषण द्वारा प्राप्त करते है । (2) कार्यक्षमता का मूल्यांकन (Efficiency Evaluation) : धंधाकीय इकाई अपने धंधे के अनुरुप विविध प्रकार की संपत्तियाँ रखती है । इन संपत्तियों के उपयोग के द्वारा उत्पादन करके बिक्री की जाती है, एवं सेवा दी जाती है । इन संपत्तियों के अधिकतम उपयोग के द्वारा अधिक कमाई का सर्जन होता है । वित्तीय विश्लेषण की मदद से संपत्तियों के उपयोग की कार्यक्षमता का मूल्यांकन किया जा सकता है । (3) संचालकों की कार्यक्षमता का मूल्यांकन (Evaluation of Managerial Efficiency) : कंपनी स्वरुप में धंधे के मालिक और कंपनी चलानेवाले संचालक अलग पक्षकार होते है । शेयरधारकों द्वारा कंपनी को दी गई राशि का संचालन संचालक मंडल के द्वारा किया जाता है । धंधाकीय इकाई के अधिकारियों द्वारा संचालक मंडल द्वारा लिये गये निर्णयों का अमल करना होता है । संचालक मंडल के निर्णयों की असरकारकता और योग्यता का मूल्यांकन वित्तीय विश्लेषण द्वारा किया जाता है । |
|