1.

वित्तीय विश्लेषण के कोई भी तीन उपयोगों की चर्चा कीजिए ।

Answer»

वित्तीय विश्लेषण के निम्न उपयोग है :

(1) डिविडन्ड संबंधी निर्णय (for Dividend Decision) : कंपनी स्वरूप में वर्तमान विनियोग कर्ता, संभवित विनियोग कर्ता और स्वयं कंपनी के द्वारा डिविडन्ड संबंधी निर्णय लिया जाता है । डिविडन्ड कितना चुकाना यह कंपनी के संचालकों द्वारा तय किया जाता है । डिविडन्ड संबंधी निर्णय लाभकारकता विश्लेषण के आधार पर तय किया जाता है । कंपनी की कमाई की क्षमता डिविडन्ड का भुगतान करना तय करती है । डिविडन्ड भुगतान के निर्णय के लिये वित्तीय पत्रकों का विश्लेषण उपयोगी है ।

(2) विनियोग संबंधी निर्णय (for Investment Decision) : कंपनी में पूँजी लगानेवाला वर्ग निम्न दो बातों के लिये अपनी पूँजी का विनियोग कंपनी में करता है –

  1. डिविडन्ड या ब्याज की नियमित आय प्राप्त करने के लिये
  2. पूँजी में वृद्धि के लिये । ये दोनों बातें क्रमश: लाभकारकता और संपन्नता के विश्लेषण के आधार पर जान सकते है ।

(3) ऋण देने के निर्णय के लिये (for Lending Decision) : धंधाकीय इकाईयों को अल्पकालीन और दीर्घकालीन ऋण प्राप्त करने के लिये बैंक और वित्तीय संस्थाओं की मदद लेनी पड़ती है । यह ऋण कितने प्रमाण में सुरक्षित है, यह जानने के लिये अल्पकालीन और दीर्घकालीन संपन्नता के लिये भी यह विश्लेषण उपयोगी है ।



Discussion

No Comment Found