1.

वित्तीय विश्लेषण के उपयोगकर्ता बताइए ।

Answer»

अलग-अलग पक्षकारों के लिये वित्तीय पत्रकों का उद्देश्य अलग-अलग है, जो निम्नानुसार दर्शाया जाता है ।

  • इक्विटी अंशधारी : वित्तीय पत्रकों के विश्लेषण द्वारा अंशधारी अपनी लगाई गई पूँजी पर नियमित या बढ़ते दर से डिविडंड मिलेगा या नहीं तथा अपनी लगाई गई पूँजी सुरक्षित है या नहीं यह जान सकता है । कंपनी के इक्विटी अंशों के बाजार मूल्य में वृद्धि होगी या नहीं यह भी ज्ञात किया जा सकता है ।
  • अधिमान अंशधारी : वित्तीय पत्रकों के विश्लेषण द्वारा अंशधारी अपनी पूँजी सुरक्षित है या नहीं, निश्चित दर से डिविडन्ड मिलता रहेगा या नहीं, मुद्दत (अवधि) पूर्ण होने पर पूँजी वापस मिलेगी या नहीं इस सभी बातों की जानकारी प्राप्त कर सकता है ।
  • संभवित अंशधारी : जो अंशधारी कंपनी के अंशों में निवेश करना चाहता हो उसे कम्पनी की लाभकारकता, पूँजी की सुरक्षा, कम्पनी की प्रगति आदि का ख्याल वित्तीय पत्रकों के विश्लेषण से ज्ञात कर सकते है ।
  • ऋणपत्रधारी और अन्य ऋण देनेवाला वर्ग या संस्था : वित्तीय पत्रकों के विश्लेषण द्वारा इस वर्ग को अपना निर्धारित मुआवजा नियमित मिलेगा या नहीं और लोन (उधार कम) की सुरक्षा के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त होती है ।
  • लेनदार : वित्तीय पत्रकों के विश्लेषण द्वारा लेनदारों ने कंपनी को बेचे उधार माल या सेवा की रकम मिलेगी या नहीं तथा भविष्य में कंपनी के साथ व्यापार करना या नहीं इसकी जानकारी मिलती है ।
  • संचालक : संचालक कंपनी के वित्तीय पत्रकों के विश्लेषण द्वारा कंपनी संबंधी भविष्य के निर्णय लेने के लिए आवश्यक माहिती प्राप्त कर सकते हैं । कंपनी की प्रगति, विकास, कार्यक्षमता तथा विस्तार की माहिती भी प्राप्त की जा सकती है ।
  • कर्मचारी वर्ग या ट्रेड युनियन (कर्मचारी – संघ) : कर्मचारियों के वेतन, बोनस या अन्य सुविधाओं की मांग का विश्लेषण करने तथा कार्य करने की स्थिति की जानकारी वित्तीय पत्रकों के विश्लेषण से प्राप्त कर सकते हैं ।
  • समाज या आमजनता : कंपनी समाज का ही एक अंग है, कंपनी के समाज के प्रति कुछ दायित्व व जिम्मेदारियाँ है, कंपनी ने यह जिम्मेदारी किस हद तक निभाई है उसकी जानकारी समाज या आमजनता को प्राप्त हो सकती है ।
  • सरकार : कंपनियों द्वारा देश के विकास का आयोजन तथा उनसे प्राप्त करवेरा का आयोजन करने में वित्तीय पत्रकों का विश्लेषण उपयोगी है ।
  • ग्राहक : ग्राहकों को भविष्य में कंपनी की तरफ से योग्य गुणवत्तावाली वस्तुएँ या सेवाएँ योग्य कीमत पर मिलेगी या नहीं इसकी जानकारी वित्तीय पत्रकों के विश्लेषण द्वारा प्राप्त की जा सकती है ।
  • प्रतिस्पर्धक : वित्तीय पत्रकों के विश्लेषण द्वारा प्रतिस्पर्धकों को भविष्य के आयोजनों तथा व्यूह रचना के लिए जानकारी प्राप्त होती है । जिससे वे अपनी भविष्य की व्यूहरचना तथा आयोजन तैयार कर सके ।


Discussion

No Comment Found