1.

वित्तीय विश्लेषण की कोई भी तीन मर्यादाओं की चर्चा कीजिए ।

Answer»

वित्तीय पत्रकों के विश्लेषण की मर्यादाएँ निम्न है :

(1) ऐतिहासिक जानकारी (Historical Data) : वित्तीय हिसाबों को ऐतिहासिक हिसाबों के रूप में भी जाना जाता है । वित्तीय पत्रकों का विश्लेषण भूतकाल की बातों पर आधारित होता है । इस विश्लेषण में भविष्य का सिर्फ अनुमान ही किया जा सकता है । परंतु शेयरधारकों एवं विविध पक्षकारों को धंधाकीय इकाईयों के भविष्य संबंधी जानकारी में ही ज्यादा रूचि होती है । ये बाते इस विश्लेषण में प्राप्त नहीं होती ।

(2) मुद्रास्फीति (Ignorance of Inflation) : वित्तीय पत्रकों में दर्शायी गयी किंमते मुद्रास्फीति के कारण अवास्तविक चित्र प्रस्तुत करती है । वित्तीय पत्रकों में संपत्तियों के मूल्यांकन के समय भाव परिवर्तन को ध्यान में नहीं लिया जाता । संपत्तियाँ पुरानी किंमत पर से दर्शायी जाती है, परंतु उसकी पुनः स्थापना किंमत जो वास्तव में अधिक पायी जाती है उसे ध्यान में नहीं लिया जाता । लाभ-हानि का पत्रक (आवक का पत्रक) वर्तमान किंमत जबकि पक्की तलपट भूतकाल की किंमत दर्शाता है । इस प्रकार, एक पत्रक वर्तमान किंमत से और दूसरा पत्रक भूतकाल की किंमत दर्शाता होने से द्रव्य के पूर्ण मूल्य को इसमें ध्यान में नहीं लिया जाता ।

(3) निजी मंतव्य (Personal Opinion) : वित्तीय हिसाबों में निजी मंतव्य महत्त्वपूर्ण स्थान रखते है । जैसे : घिसाई गिनने की कौन-सी पद्धति गिननी, स्टोक के मूल्यांकन की कौन-सी पद्धति योग्य है । इन सभी बातों में संचालक के अपने निजी अभिप्राय को अवकाश रहता है । यह मर्यादा भी वित्तीय विश्लेषण में अवरोध पैदा करता है ।



Discussion

No Comment Found